मिलावटी दूध की सूचना पर फूड सेफ्टी टीम का छापा: भिंड में तीन डेयरियों से सैंपल लिए, दूध बेचने को दिए नियम पालन करने के निर्देश – Bhind News

मिलावटी दूध की सूचना पर फूड सेफ्टी टीम का छापा:  भिंड में तीन डेयरियों से सैंपल लिए, दूध बेचने को दिए नियम पालन करने के निर्देश – Bhind News


फूड सेफ्टी अफसर रीना बंसल और किरण सेंगर ने दूध के टैंकरों को भी चेक किया।

भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र में मिलावटी दूध बेचे जाने की सूचना पर फूड सेफ्टी टीम ने छापामार कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर डेयरियों और दूध एकत्रित करने वाले वाहनों की जांच की तथा दूध के सैंपल भरे। कार्रवाई के दौरान

.

बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल और किरण सेंगर ने गोरमी क्षेत्र में संचालित डेयरियों और दूध संग्रहण वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान तीन स्थानों से दूध के नमूने लिए गए। गौरव डेयरी, प्रोपराइटर सौरभ सिंह भदौरिया की डेयरी से दूध का सैंपल भरा गया।

दूध के सैंपल लेकर भोपाल भेजे वहीं राघव डेयरी, प्रोपराइटर मनोज प्रजापति से भी दूध का नमूना लिया गया। इसके अलावा शिवनारायण डेयरी से जुड़े दुग्ध वाहन, जो मौके पर सूरज ओझा द्वारा संचालित किया जा रहा था, उससे भी दूध का सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि लिए गए सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दुग्ध वाहनों से भी दिए गए सैंपल

जांच के दौरान अधिकारियों ने डेयरी संचालकों और दूध एकत्रण करने वाले वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दूध संग्रहण और बिक्री से जुड़े सभी वाहनों का खाद्य पंजीयन और लाइसेंस होना अनिवार्य है। बिना पंजीयन या लाइसेंस के दूध का व्यवसाय करने पर कार्रवाई की जाएगी। फूड सेफ्टी टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के डेयरी संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही।



Source link