Last Updated:
Most expensive signings for all 10 franchises: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में हर बार की तरफ इस बार भी काफी ड्रामा देखने को मिला. बॉलीवुड की किसी सस्पेंस थ्रिलर की तरफ किसी को पता नहीं था कौन सा खिलाड़ी किस टीम में शामिल होगा. कई चौंकाने वाले ट्विस्ट और बड़ी रकम में खिलाड़ियों की खरीदारी देखने को मिली. देखिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार सबसे बड़ी बोली लगाकर सुर्खियां बटोरीं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. यह बोली मिचेल स्टार्क के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई और ग्रीन को आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा भारतीय टैलेंट पर फोकस किया और अनकैप्ड खिलाड़ियों के मार्केट में दबदबा बनाया. सीएसके ने उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. दोनों की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी और वे रातों-रात आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बड़ा दांव खेलते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 13 करोड़ रुपये में खरीदा. पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद लिविंगस्टोन के लिए जबरदस्त बोली लगी और आखिरकार एसआरएच ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जो इस ऑक्शन में उनकी सबसे महंगी खरीद रही.
Add News18 as
Preferred Source on Google

दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी डार पर 8.40 करोड़ रुपये खर्च कर सबका ध्यान खींचा. 30 लाख रुपये की बेस प्राइस से शुरू होकर डार मिनी ऑक्शन के सबसे बड़े गेनर और डीसी की सबसे महंगी खरीद बन गए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी सबसे बड़ी डील की. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदकर ऑक्शन में अपनी सबसे महंगी खरीदारी की.

गुजरात टाइटंस ने अनुभव पर भरोसा जताते हुए जेसन होल्डर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश इंग्लिस के सिर्फ चार मैचों के लिए उपलब्ध होने के बावजूद 8.60 करोड़ रुपये खर्च कर सबको चौंका दिया.

पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में संतुलित रणनीति अपनाई और बेन ड्वार्शुइस को 4.40 करोड़ रुपये में अपनी सबसे महंगी खरीद बनाया. मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डिकॉक को 1 करोड़ रुपये में अपनी सबसे बड़ी खरीद के तौर पर टीम में शामिल किया.