युवराज सिंह के फैन को KKR ने 3 करोड़ में खरीदा, डीविलियर्स के नाम से हैं मशहूर

युवराज सिंह के फैन को KKR ने 3 करोड़ में खरीदा, डीविलियर्स के नाम से हैं मशहूर


Last Updated:

Kolkata Knight Riders Team Tejaswi Singh : दिल्ली प्रीमियर लीग के क्रिकेटर तेजस्वी सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ में खरीदा है. वह दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 339 रन बनाए. इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 114 रन की पारी खेली थी.

तेजस्वी सिंह जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्हें आईपीएल की बिडिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड रुपए में खरीदा गया है.

hh

तेजस्वी सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था, जिससे बढ़ते-बढ़ते कुछ टीमों के बीच में कड़े तकरार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर इन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब वह शाहरुख खान की टीम के साथ मैदान में नजर आएंगे.

ढ

यह खेलते हुए तस्वीर तेजस्वी सिंह की है. तेजस्वी सिंह युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन बताए जाते हैं, लेकिन इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली का डिविलियर्स भी कहा जाता है. वह मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

v

तेजस्वी सिंह दाएं हाथ के विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में इन्होंने 339 रन 190 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में इन्होंने 78 बॉल में 114 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. इसके बाद से वह चयनकर्ताओं के निगाहों में आ गए थे.

ण

तेजस्वी के बारे में एक और खास बात निकलकर सामने आई है. जो यह है कि तेजस्वी ने अपने पूरे T-20 करियर में अभी सिर्फ 6 मैच खेले हैं, लेकिन उसमें इनके 113 रन हैं. जिसमें इनका हाईएस्ट स्कोर 53 नॉट आउट है और इन्होंने यह सभी रन 168.65 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वह मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.

homesports

युवराज सिंह के फैन को KKR ने 3 करोड़ में खरीदा, डीविलियर्स के नाम से हैं मशहूर



Source link