- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Abhishek Sharma; India Vs South Africa 4th T20 LIVE Score Update | Shubman Gill Hardik Pandya
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीत दर्ज कर वापसी की, लेकिन तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक खेले गए तीनों मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबला 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
हालांकि सीरीज के पहले तीन मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा है। दोनों खिलाड़ी अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। धर्मशाला में भारत की जीत के दौरान गिल ने 28 रन बनाए थे, जो इस सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने तीन मैचों में 12, 5 और 12 रन बनाए हैं। ऐसे में लखनऊ में दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

लखनऊ में भारत ने आखिरी मैच 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत आगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 34 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 मुकाबलों में सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है।


अक्षर पटेल आखिरी 2 मैचों से बाहर अक्षर पटेल इस सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। बीमारी के चलते वे तीसरा टी-20 मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। BCCI ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को स्क्वॉड में शामिल किया है।
तिलक वर्मा ने एक फिफ्टी लगाई इस सीरीज में भारत की ओर से तिलक वर्मा सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 114 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 114.00 का रहा है। इस दौरान तिलक ने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।

कप्तान मार्करम SA के टॉप स्कोरर अब तक हुए 23 टी-20 में साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान ऐडन मार्करम टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 104 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 3 मैचों में 56 विकेट लिए हैं।

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 84% मुकाबले जीते इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार हो जाते हैं। इस पिच पर बड़े स्कोर कम ही बनते हैं, इसलिए बल्लेबाजों को संयम से खेलना पड़ता है। यहां अब तक 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इसमें 5 में पहले बैटिंग और केवल 1 मैच चेज करने वाली टीम ने जीता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है।
12 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा बुधवार को होने वाले इस मैच में मौसम पर भी खास नजरें होंगी। एक्यूवेदर के अनुसार यहां पर 19 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 12 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा। ड्यू
दोनों टीमों पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन।