वरुण चक्रवर्ती भारत के हाईएस्ट रेटिंग वाले बॉलर: 818 पॉइंट्स हासिल किए; रोहित-कोहली वनडे रैंकिंग में टॉप-2 पर बरकरार

वरुण चक्रवर्ती भारत के हाईएस्ट रेटिंग वाले बॉलर:  818 पॉइंट्स हासिल किए; रोहित-कोहली वनडे रैंकिंग में टॉप-2 पर बरकरार


स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर चुके हैं।

वरुण चक्रवर्ती टी-20 रैंकिंग में 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ भारत के सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

34 साल के वरुण इस साल सितंबर में पहली बार बॉलर्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे। शानदार फॉर्म में चल रहे वरुण ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में दो विकेट लेकर भारत के लिए टी-20 में 50 विकेट पूरे किए और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने।

हालांकि, मेंस T20 इंटरनेशनल में ओवरऑल सबसे ज्यादा रेटिंग का रिकॉर्ड पाकिस्तान के उमर गुल के नाम है, जिन्होंने 865 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे।

वरुण 51 विकेट ले चुके वरुण अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 का रहा है। मौजूदा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वे तीन मैचों में 6 विकेट लेकर टॉप विकेट-टेकर बने हुए हैं। बॉलर्स रैंकिंग में भारत को एक और फायदा मिला है, जहां अर्शदीप सिंह चार स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अभिषेक शर्मा टॉप टी-20 बैटर बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बने हुए हैं। उनके नाम अब 909 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं तिलक वर्मा ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है और उनके 774 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।

वनडे बैटर्स रैंकिंग रोहित-कोहली टॉप पर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है। रोहित शर्मा टॉप पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। इसी सूची में शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर दसवें पायदान पर मौजूद हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में दुबे को फायदा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान के सईम अयूब टॉप पर बने हुए हैं। वहीं भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए 16वां स्थान हासिल कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link