शनिवार को इंदौर के इन 5 जगह पर होता है भव्य सुंदर काण्ड का पाठ और भंडारा

शनिवार को इंदौर के इन 5 जगह पर होता है भव्य सुंदर काण्ड का पाठ और भंडारा


Last Updated:

Indore news: इंदौर औद्योगिक नगरी के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी भी है या हर दिन किसी उत्सव से काम नहीं है. जबकि शनिवार तो जैसे यहां हनुमान जी को समर्पित ही है, इंदौर में ऐसे कई मंदिर हैं जहां हर शनिवार भव्य रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है, इन जगहों पर दशकों से अनवरत सुंदरकांड होता रहा है जो आपको अद्भूत आध्यात्मिक ऊर्जा सेभर देगा.

इंदौर औद्योगिक नगरी के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी भी है या हर दिन किसी उत्सव से काम नहीं है. जबकि शनिवार तो जैसे यहां हनुमान जी को समर्पित ही है, इंदौर में ऐसे कई मंदिर हैं जहां हर शनिवार भव्य रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है, इन जगहों पर दशकों से अनवरत सुंदरकांड होता रहा है जो आपको अद्भूत आध्यात्मिक ऊर्जा सेभर देगा.

Sunderkand Indore

इंदौर में सुंदरकांड की संस्कृति को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी कह चुके हैं इंदौर का ऐसा कोई बड़ा चौराहा नहीं है जहां उन्होंने सुंदरकांड का पाठ नहीं किया हो. यहां पाठ के साथ ही संगीत और विशेष झाँकियों के माध्यम से संपूर्ण पाठ को जीवंत किया जाता है ढोलक, मंजीरे और हारमोनियम की मधुर ध्वनि के बीच, इंदौर का हर शनिवार बजरंगबली की भक्ति में डूबा नजर आता है.

Saturday Sunderkand

रणजीत हनुमान मंदिर बजरंगबली का इंदौर का सबसे पुराना और सिद्ध मंदिर है. हर शनिवार को यहाँ के सुंदरकांड पाठ अत्यंत भव्य और विशेष महत्व है। मंदिर परिसर में दूर दूर से हर शनिवार भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है, जो मुख्य पाठ से पहले हनुमान जी की विशेष आरती में शामिल होते हैं. इस दौरान मंदिर में हनुमान जी का खास श्रृंगार और मनमोहक रूप भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Sunderkand Indore

खजराना गणेश मंदिर वैसे तो भगवान गणेशका मंदिर लेकिन यहां हर शनिवार को भव्य सुंदरकांड का आयोजन होता है. मुख्य मंदिर परिसर के पास एक विशाल पंडाल में सुंदरकांड होता है, आयोजन के बाद भक्तों के लिए महाप्रसादी का वितरण भी किया जाता है. मंदिर समिति द्वारा ध्वनि और प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की जाती है, जिससे पूरा पाठ बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.

Pardesi Pura Sunderkand places

परदेसीपुरा में सुंदरकांड किसी मंदिर पर नहीं होकर खुले मैदान में होता है. यहां आपको भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा जोर जोर से बजरंगबली के जयकारे और ढोल मंजीरा से वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है. यहां सुंदरकांड स्थानीय लोग मिलकरआयोजित करते हैं। देर रात तक चलने वाले इस पाठ के बाद सेवा कार्य और प्रसाद का वितरण होता है.

Indore Sunderkand

शनिवार की शाम होते ही इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर से हनुमान जी के जयकारे की गूंज सुनाई देने लगती है. यहां की भजन मंडली पूरे मालवा क्षेत्र में प्रसिद्ध है. अन्नपूर्णा मंदिर के सुंदरकांड में कई जानी मानी भजन मंडलिया और प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल होते हैं. अन्नपूर्णा मंदिर रिहायशी इलाके में आता है कई परिवार ऐसे है जो नियमित रूप से सालों से मंदिर में होने वाले सुंदरकांड पाठ में शामिल हो रहे हैं.

Sudheer bhaiya Sunderkand

यह चमक ये दमक सबकुछ सरकार तुमए से है गाने वाले पंडित सुधीर व्यास भी इंदौर के ही लोकप्रिय भजन गायक हैं. वह रणजीत हनुमान समेत कई मंदिरों और संस्थाओं में सुंदरकांड का पाठ करते हैं. राम कथाओं या वार्षिक महोत्सवों के दौरान वे अक्सर भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किए जाते हैं, यहीं से उनका भजन भी वायरल हुआ था. इंदौर में सुंदरकांड सदियों से उतर रहा है. बड़े आयोजन स्थलों के अलावा गली मोहल्ले में भी हर शनिवार को अपने अपने स्तर पर सुंदरकांड होते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

शनिवार को इंदौर के इन 5 जगह पर होता है भव्य सुंदर काण्ड का पाठ और भंडारा



Source link