- Hindi News
- Career
- Shefali Verma Named ICC Women’s Player Of The Month Check Profile
39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को ICC विमेंस प्लेयर ऑप द मंथ चुना गया है। यह अवॉर्ड जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर है।
2 नवंबर को मुंबई में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को जीत दिलाने में शेफाली का अहम योगदान था। 21 साल की शेफाली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 गेंदों में 87 रन और 2 विकेट लिए थे। वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी थीं।

बाल कटवाकर भाई की जगह खेलने चली गई शेफाली
हरियाणा के रोहतक में जन्मी शेफाली वर्मा जब 9 साल की थी तो वो अपने पापा के कंधे पर बैठकर सचिन तेंदुलकर का आखिरी रणजी मैच देखने के लिए गई थी। इस मैच के बाद शेफाली के मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा हुई और अपने पापा को बताया।
रोहतक के किसी भी इलाके में उस समय लड़कियों की किक्रेट एकेडमी नही होने से शेफाली को लड़कों की एकेडमी में भेज दिया गया था। यहां पर वो अपने भाई साहिल और दूसरे लड़कों के साथ प्रैक्टिस करने लग गईं।
एक बार उनके भाई साहिल का अंडर-12 का टूर्नामेंट था और वो बीमार पड़ गया था। शेफाली ने अपने पिता से कहा- ‘क्यों न मैं अपने भाई की जगह मैच खेलने चली जाऊं, बाल तो वैसे भी छोटे ही हैं’।
इस पर पिता ने शेफाली को भेज दिया और इस टूर्नामेंट में शेफाली मैन ऑफ द सीरीज रही थीं।
15 साल की उम्र में डेब्यू कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
शेफाली वर्मा ने 2019 में 15 साल की उम्र में अपना पहला T20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसा करने वाली वो सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर बन गई थीं।
शेफाली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस मैच में शेफाली ने 46 रन बनाए थे। नवंबर 2019 में T20 सीरीज में शेफाली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 49 गेंद पर 73 रन बनाए थे।
शेफाली सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई थी।
तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलीं शेफाली
T20 इंटरनेशनल मैच में शेफाली वर्मा ने 90 मैच और 89 पारियों में कुल 2221 रन बनाए है। जिसमें शेफाली का सबसे ज्यादा स्कोर 81 हैं। टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने 5 मैच, 10 पारी में 567 रन बनाए जिसका हाइऐस्ट स्कोर 205 हैं। वहीं वन-डे इंटरनेशनल में शेफाली का स्कोर 87 हैं जिसमें 31 मैच और 31 पारी में 741 रन बनाए है।
टीम से बाहर हुईं तो पापा को नहीं बताया
शेफाली वर्मा विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की टीम से बाहर हो गई थीं। इस बारे में शेफाली ने अपने पापा को नहीं बताया था क्योंकि उन्हें दो दिन पहले ही हार्ट- अटैक आया था।
इसके बाद से शेफाली सूरत में सीनियर विमेंस T20 के लिए तैयारी कर रही थीं। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गई थी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद टीम में शेफाली वर्मा को बुलाया गया।
अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतना चाहती है शेफाली
शेफाली वर्मा ने हाल ही में मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं चाहती हूं कि अपनी कैप्टेंसी में वर्ल्ड कप जीतूं और यही मेरा सपना है।’

अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतना चाहती हैं शेफाली।
शेफाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ विशाखापट्टनम में 21 दिसंबर से शुरू हो रही T20 सीरीज में खेलेंगी।
स्टोरी – ममता कुमारी
————————————–
ये खबरें भी पढ़ें…
धुरंधर में हिन्दुस्तानी जासूस बने गौरव गेरा: मां से एक्टिंग सीखी, शॉपकीपर-छुटकी के रोल से फेमस हुए; B.Com ग्रेजुएट हैं, जानें प्रोफाइल

हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर फिल्म ने करीब 300 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के किरदारों में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और गौरव गेरा के रोल की खूब तारीफ की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…