Last Updated:
Devon Conway century after unsold ipl auction:डेवोन कॉनवे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर बैटर को आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. अनसोल्ड रहने के बाद कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शानदार शतक ठोक दिया. कॉनवे 178 रन पर नाबाद हैं. वह दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं. उन्होंने टॉम लैथम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 323 रन की साझेदारी की.
नई दिल्ली. डेवोन कॉनवे आईपीएल 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था, जिसमें चार विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. जिन खिलाड़ियों को सीएसके ने टीम से अलग किया गया, उनमें दो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे भी थे. टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रवींद्र को पिछले साल आईपीएल ऑक्शन में सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में साइन किया था, जबकि कॉनवे को टीम से निकाले जाने से पहले उन्होंने तीन सीजन टीम के साथ बिताए थे.
डेवोन कॉनवे (Devon Conway) टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने 2023 में सीएसके को रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 139.70 के स्ट्राइक-रेट से 672 रन बनाए थे. 34 साल के इस खिलाड़ी ने फिटनेस की समस्या के कारण आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन सीएसके ने उन्हें मेगा ऑक्शन में फिर से साइन कर लिया था. हालांकि उनका सीजन औसत से कम रहा. उन्होंने छह पारियों में 131.09 के स्ट्राइक-रेट से 156 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. हालांकि, उन्होंने 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.
डेवोन कॉनवे ने आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद खेली रिकॉर्डतोड़ पारी.
कॉनवे ने अनसोल्ड रहने की निराशा से उबरते हुए खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
हालांकि, कॉनवे ने अनसोल्ड रहने की निराशा से उबरते हुए माउंट माउंगानुई के बे ओवल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 178 रन बनाए. उन्होंने अब तक अपनी पारी में 25 चौके लगाए हैं. अपने साथी ओपनर टॉम लैथम के साथ उन्होंने रिकॉर्ड साझेदारी की. लैथम ने भी शतक बनाया. कॉनवे ने 323 रनों की विशाल साझेदारी की, जो न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस विकेट के लिए न्यूजीलैंड का ऑल-टाइम रिकॉर्ड टेरी जार्विस और ग्लेन टर्नर के नाम है, जिन्होंने 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 387 रन जोड़े थे.
डेवोन कॉनवे और कप्तान लैथम के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन एक विकेट पर 334 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने से तीन ओवर पहले लैथम 137 रन बनाकर आउट हो गए. स्टंप के समय कॉनवे 178 रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवॉचमैन जैकब डफी ने नौ रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 2019 में टेस्ट मैच में शतक बनाए थे, जब हैमिल्टन में बांग्लादेश के खिलाफ लैथम ने 161 और जीत रावल ने 132 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की तरफ से छठी बार पहले विकेट के लिए 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी निभाई गई. लैथम इनमें से दो में शामिल रहे हैं.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें