इस ‘छोटू’ कार ने इंडिया के मार्केट में किया बड़ा धमाका, लॉन्च होते ही बिक गई सारी यूनिट्स

इस ‘छोटू’ कार ने इंडिया के मार्केट में किया बड़ा धमाका, लॉन्च होते ही बिक गई सारी यूनिट्स


नई दिल्ली. Mini की नई लाइफस्टाइल कार ने भारतीय बाजार में जोरदार एंट्री की है. हाल ही में लॉन्च हुई Mini Cooper S Convertible की पहली खेप लॉन्च के सिर्फ एक दिन के भीतर पूरी तरह बिक गई, जिससे यह साफ है कि प्रीमियम कीमत और सीमित प्रैक्टिकलिटी के बावजूद, खास और शौकीन लोगों के लिए बनी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये है और फिलहाल यह भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार है. Mini ने पुष्टि की है कि शुरुआती बैच की सभी यूनिट्स सिर्फ 24 घंटे में बिक गईं. डिमांड सप्लाई से ज्यादा होने के कारण अब डीलरशिप्स ने दूसरे बैच के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है, जो 2026 की शुरुआत में भारत पहुंचने की उम्मीद है. यह मॉडल पूरी तरह से इम्पोर्टेड CBU के तौर पर बेचा जा रहा है.

SUV के मार्केट में कनवर्टिबल की धूम
इतनी जल्दी बिक जाना इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय बाजार में SUV का दबदबा है और Cooper S Convertible जैसी कारें आमतौर पर प्रैक्टिकलिटी के बजाय ड्राइविंग का मजा और डिजाइन को प्राथमिकता देती हैं. इसके बावजूद, इसकी सफलता Skoda Octavia RS और Volkswagen Golf GTI जैसी लिमिटेड एडिशन कारों की तरह है, जो लॉन्च के बाद तुरंत बिक गई थीं. वहीं, कुछ प्रीमियम इम्पोर्टेड SUVs जैसे Volkswagen Tiguan R Line को भारी छूट के बावजूद खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं.

इंजन और पावर
Mini Cooper S Convertible में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 204bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क देता है. इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो फ्रंट व्हील्स को पावर देता है. यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड करीब 240 किमी/घंटा है. इसकी स्पोर्टी पहचान को देखते हुए इसमें तेज परफॉर्मेंस, कॉम्पैक्ट साइज और शानदार हैंडलिंग का बेहतरीन मेल है.

इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फैब्रिक रूफ
इस कन्वर्टिबल की खासियत इसकी इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फैब्रिक रूफ है, जो 18 सेकंड में पूरी तरह खुल जाती है और 15 सेकंड में बंद हो जाती है, वो भी 30 किमी/घंटा की स्पीड तक चलती कार में. इसमें आंशिक ‘सनरूफ’ मोड भी है, जिससे फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. केबिन के अंदर रेट्रो डिजाइन के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन है, जिसमें सेंट्रल OLED टचस्क्रीन (Mini OS 9), वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, हेड-अप डिस्प्ले, ड्राइवर के लिए मसाज फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और Harman Kardon साउंड सिस्टम जैसी प्रीमियम खूबियां मिलती हैं.

खरीदारों की बदलती पसंद
पहली खेप का तुरंत बिक जाना यह दिखाता है कि अब हाई-एंड मार्केट में खरीदारों की पसंद बदल रही है, जहां इमोशनल अपील, एक्सक्लूसिविटी और ड्राइविंग का मजा पारंपरिक चीजों जैसे स्पेस और बॉडी स्टाइल से ज्यादा मायने रखने लगे हैं. दूसरे बैच के लिए भी डिमांड बनी हुई है, जिससे साफ है कि Mini Cooper S Convertible ने भारतीय सड़कों पर खुद को एक स्टाइलिश लाइफस्टाइल कार के तौर पर मजबूती से स्टैब्लिश कर लिया है.



Source link