ढाना में 400 करोड़ से होगा हवाई पट्टी का विस्तार: 1800 मीटर लंबा रनवे बनेगा, उतर सकेंगे 70 सीटर विमान; लैंड एक्विजिशन जल्द – Sagar News

ढाना में 400 करोड़ से होगा हवाई पट्टी का विस्तार:  1800 मीटर लंबा रनवे बनेगा, उतर सकेंगे 70 सीटर विमान; लैंड एक्विजिशन जल्द – Sagar News



सागर के ढाना स्थित हवाई पट्टी को अब हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। विमानन विशेषज्ञों और जिला अधिकारियों की बैठक में इसके विस्तार को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। योजना के तहत मौजूदा 992 मीटर के रनवे को बढ़ाकर 1800 मीटर किय

.

विमानन विशेषज्ञ मनीष सिन्हा ने बताया कि सागर में ट्रैफिक और कार्गो की अपार संभावनाएं हैं। हाल ही में हुए इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, संत रविदास संग्रहालय, बीपीसीएल और पावर प्लांट जैसी इकाइयों के कारण यहां हवाई सेवाओं की मांग बढ़ी है।

400 करोड़ का आएगा खर्च, अनुमति मिलते ही होगा भू-अर्जन

कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल और 1800 मीटर रनवे तैयार करने में करीब 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी। शासन से अनुमति मिलते ही प्रशासन जमीन अधिग्रहण (भू-अर्जन) की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके बाद एयर सर्वे का काम भी किया जाएगा।

विशेषज्ञ और उद्योगपति रहे मौजूद

बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश रावत, अर्न्स्ट एंड यंग के डायरेक्टर अंशुमन श्रीवास्तव, अनुभव अरोड़ा, एसडीएम अमन मिश्रा समेत कई उद्योगपति और विभागीय अधिकारी शामिल हुए। सभी ने सागर में हवाई सेवा के विस्तार को भविष्य के लिए जरूरी बताया।



Source link