Last Updated:
Nathan Lyon break Glenn McGrath Record: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने बैक टू बैक दो लेकर इतिहास रच दिया. नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में जारी तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने इतिहास रच दिया. नाथन लायन अपने हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ग्लेन मैक्ग्रा ने ये रिकॉर्ड एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट को बोल्ड करने के बाद बनाया. इसके साथ ही अब नाथन लायन ने मैक्ग्रा के टेस्ट में 563 विकेट के आंकड़े को पार लिया यानी उनके 564 विकेट हो गए हैं.
बता दें कि नाथन लायन ने जब ये कारनामा किया तो ग्लेन मैक्ग्रा कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. टेस्ट के अपने महान रिकॉर्ड को टूटते देख ग्लेन मैक्ग्रा ने जिस तरह से रिएक्ट किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल नाथन लायन ने जैसे ही बेन डकेट को आउट किया वह कमेंट्री के दौरान उठे और अपने बगल में रखी कुर्सी को पटकने के लिए उठा लिया. हालांकि, उन्होंने ऐसा ये मजाक में किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने जिस तरह से रिएक्ट किया उसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट किसने लिए हैं?
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो वह दिवंग्त और महान स्पिनर शेन वार्न के नाम हैं. शेन वार्न ने कंगारु टीम के लिए 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए. वहीं ग्लेन मैक्ग्रा की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट में 563 विकेट लेने का कारनामा किया है. हालांकि, अब वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इस मामले में नाथन लायन ने अपने अपने 141वें टेस्ट में 563 विकेट के आंकड़े को पार कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बल्लेबाजी में शुरुआत ठीक नहीं रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पारी को संभाला. कैरी ने टीम के लिए शतक लगाया, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 82 रन बनाए. वहीं आखिर में मिचेल स्टार्क ने भी फिफ्टी लगाई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए. गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट अपने नाम लिए.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें