रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के करगहर प्रखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने गांव से लेकर जिले तक के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अररूआ पंचायत के हमीरपुर गांव के युवा क्रिकेटर अमित कुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन के आगे कोई भी मंच दूर नहीं होता है. आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चुना है, जिसके बाद अमित पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गए हैं.
बता दें कि अमित कुमार का जन्म साल 2002 में एक साधारण किसान परिवार में हुआ. उनके पिता जनार्दन चंद्रवंशी और माता प्रभा देवी ने सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी. चार भाइयों और दो बहनों वाले इस परिवार में अमित तीसरे नंबर पर हैं. बचपन से ही उनमें क्रिकेट के प्रति खास लगाव था. गांव के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू करने वाले अमित अक्सर खाली समय में दोस्तों के साथ खेलते नजर आते थे.
साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी में पिता ने कराया था एडमिशन
बेहतर शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए रांची भेजा. जहां वह अपने बुआ के घर रहकर 10वीं तक की पढ़ाई पूरी किए. रांची में रहते हुए अमित का क्रिकेट के प्रति जुनून और गहराता चला गया. बेटे की लगन को देखकर पिता ने साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी में उनका नामांकन कराया. यहीं से अमित के क्रिकेट करियर को सही दिशा मिली.
2017 से खेलना शुरू किया था क्रिकेट
साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी में कोच मुक्तेश सिंह के मार्गदर्शन में अमित ने अपने खेल को निखारा. नियमित अभ्यास और अनुशासन के बल पर उन्होंने खुद को एक प्रभावशाली बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में स्थापित किया. साल 2017 से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू किया और अंडर-14, अंडर-15 व अंडर-19 स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
अमित के पिता बोले- ये है बुजुर्गों का आशीर्वाद
वहीं, आईपीएल में चयन की खबर जैसे ही गांव पहुंची. हमीरपुर में उत्सव जैसा माहौल बन गया. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करने लगे. वहीं, उनके पिता जनार्दन प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि बेटे के चयन से उनके प्रखंड के साथ साथ पूरे जिले का नाम रौशन हुआ है. बेटे को आज जो भी सफलता मिली है. वी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है.
अमित के भाई बोले- यह गर्व का समय है
वहीं, उनके भाई रवि कुमार ने बताया कि यह उनके पूरे परिवार के लिए गर्व का समय है. अमित ने काफी मेहनत की है और आज उसी का फल उन्हें मिल रहा है. अमित के दोस्त नीतीश गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है. उन्होंने आगे बताया की वो ऑक्शन देख रहे थे और जब अमित का सिलेक्शन हुआ था. उन्होंने अपनी मम्मी को इसकी जानकारी दी साथ ही उन्हें ये भी बताया की अमित उनके साथ ही गांव में क्रिकेट खेलता था.
आपको बता दें कि अमित कुमार की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि गांव की मिट्टी में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा छिपी होती है. आज हमीरपुर गांव का यह बेटा आईपीएल जैसे बड़े मंच पर उतरने को तैयार है. उसकी इस उपलब्धि पर पूरा करगहर प्रखंड और रोहतास जिला खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.