आगर मालवा के सुसनेर में जिला पंचायत सदस्य चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा नेता मोहन सिंह का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। इसके विरोध में मोहन सिंह ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और प्रशासन से लिखित जवाब की मांग की।
.
मोहन सिंह का नामांकन पत्र निरस्त
सुसनेर के वार्ड क्रमांक 1 में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आगामी दिनों में चुनाव होने हैं। इसके लिए कई प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम सुसनेर के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे।
नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित थी, इसी दौरान मोहन सिंह का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
नामांकन निरस्त होने की सूचना मिलने पर मोहनसिंह पिता बापू सिंह ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके नामांकन पत्र को किन ठोस कारणों से निरस्त किया गया, इसकी लिखित जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है। मोहनसिंह का कहना है कि यदि उन्हें नामांकन निरस्तीकरण का कारण लिखित रूप में उपलब्ध कराया जाता है, तो वे न्यायालय का रुख करेंगे।
प्रशासन पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप
उन्होंने प्रशासन पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर चुनाव से बाहर करने की साजिश रची जा रही है।
इस मामले पर एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध हाईकोर्ट में एक प्रकरण लंबित है। इसी कारण वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा एवं मार्गदर्शन के बाद नामांकन निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
एसडीएम यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में मोहनसिंह द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देना नियमों के विरुद्ध और अवैधानिक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी कार्रवाई नियमानुसार की गई है।