भारत-पाकिस्तान में खेला जा सकता है अंडर 19 एशिया कप का फाइनल, बन रहा ऐसा समीकरण

भारत-पाकिस्तान में खेला जा सकता है अंडर 19 एशिया कप का फाइनल, बन रहा ऐसा समीकरण


Last Updated:

u19 asia cup ind vs pak final equation: अगर समीकरण फिट बैठा तो भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जा सकता है. भारतीय टीम ने 14 दिसंबर को लीग स्टेज पर पाकिस्तान को 90 रन से हराया था. एक सप्ताह के भीतर दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने हो सकती हैं.

भारत पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है अंडर 19 एशिया कप फाइनल.

नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है. भारतीय टीम ने एक सप्ताह पहले लीग स्टेज पर पाकिस्तान को 90 रन से हराया था. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. दोनों का सेमीफाइनल मैच अलग अलग टीमों से है. ऐसे में साफ हो गया है कि अगर दोनों टीमें अपने अपने सेमीफाइनल जीतने में सफल रहती हैं तो फिर फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने 14 दिसंबर को पाकिस्तान को 90 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. एक सप्ताह के भीतर भारत और पाकिस्तान की टीमों का फाइनल में फिर भिड़ने का समीकरण बन रहा है.

भारत ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले और तीनों जीते. अजेय रहते हुए टीम इंडिया सेमी फाइनल में पहुंची है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांगलादेश की टीमें अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं. अगर दोनों टीमें अपना अपना सेमीफाइनल जीत जाती हैं तो फिर रविवार को फाइनल भारत और पाकिस्तान में होगा.भारतीय टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी.दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार (19 दिसंबर) को खेले जाएंगे. अंडर 19 एशिया कप का फाइनल रविवार (21 दिसंबर) को खेला जाएगा.

भारत पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है अंडर 19 एशिया कप फाइनल.

वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडु हैं जबरदस्त फॉर्म में
अंडर 19 एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में भारत के दो बल्लेबाज शामिल हैं. इस लिस्ट में विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु पहले नंबर पर हैं. कुंडु ने तीन पारियों में 263 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है जबकि वैभव सूर्यवंशी ने तीन पारियों में 226 रन बनाए हैं जिसमें 171 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. कुंडुं ने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 209 रन की पारी खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाई थी.

गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन का है बोलबाला
17 साल के तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन अंडर 19 एशिया कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तीन पारियों में 10 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में एक मैच में उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट है. दीपेश साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. वह स्टेन की तरह बॉलिंग करना चाहते हैं.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

भारत-पाकिस्तान में खेला जा सकता है u19 एशिया कप का फाइनल, बन रहा ऐसा समीकरण



Source link