भिंड जिले के फूप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर महिला को जिला अस्पताल भिंड लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच क
.
मृतका की पहचान ज्ञानपुरा गांव निवासी सुखदेवी पत्नी नरेन्द्र भदौरिया (45) वर्ष के रूप में हुई। सुखदेवी ने करीब चार माह पहले एक बेटे को जन्म दिया था। इससे पहले उसकी तीन बेटियां थीं। चौथे बच्चे के जन्म के बाद उसने नसबंदी कराने का निर्णय लिया था।
आज फूप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर लगाया गया था। महिला आशा कार्यकर्ता के साथ केंद्र पहुंची थी, जहां उसके साथ देवरानी रेखा भी मौजूद थी। बताया गया कि शिविर में पहले चार नसबंदी ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके थे। पांचवां ऑपरेशन सुखदेवी का चल रहा था, जिसे भिंड से आए सर्जन डॉ. जे.आर. शाक्य द्वारा किया जा रहा था।
मृतक महिला के परिवार जन शोकाकुल अवस्था में।
हालत बिगड़ने पर रेफर किया गया था ऑपरेशन के दौरान अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई। बेहोश होने पर उसे तत्काल ऑपरेशन टेबल से हटाकर सीपीआर दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिंड रेफर किया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस में रखवाया गया है।
घटना की सूचना फूप थाना पुलिस को भी दे दी गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान जब जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और फूप सीएचसी के बीएमओ डॉ. तपीश शर्मा को मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद जांच दल गठित कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
फूप बीएमओ डॉ. तपीश शर्मा ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हुई है। मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कराई जा रही है। महिला का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को कराया जाएगा, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।