Last Updated:
Lalit Modi Vijay Mallya: ललित मोदी ने लंदन में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के जन्मदिन पर एक खास पार्टी दी. सोशल मीडिया पर दोनों भगोड़ों की तस्वीरें वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: ललित मोदी और विजय माल्या… दोनों अरबपति बिजनेसमैन. दोनों एक वक्त आईपीएल के बड़े नाम और अब दोनों भारत छोड़कर विदेश जा बसे. हिंदुस्तान में भगोड़े घोषित हो चुके इन दो बडे़ चेहरों को लंदन में एकसाथ पार्टी करते देखा गया है. मौका था विजय माल्या के जन्मदिन का. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है.
ललित मोदी के बेलग्रेव स्क्वायर स्थित आवास पर आयोजित इस शाम में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ, अभिनेता इदरीस एल्बा और फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.
फोटोग्राफर जिम राइडेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस शाम की एक तस्वीर साझा करते हुए विजय माल्या के सम्मान में आयोजित ‘शानदार 70वें जन्मदिन से पहले की पार्टी’ के लिए मोदी को धन्यवाद दिया.
सबसे अलग दिखने वाली छोटी बोतल
मेहमानों की सूची और सजावट तो हमेशा की तरह ऑनलाइन वायरल हो गई, लेकिन मेज पर रखी एक छोटी सी चीज ने सभी का ध्यान खींचा. तस्वीर में एक पारदर्शी छोटी बोतल दिखाई दी, जिस पर नागा घोस्ट, एलके और मोंटे विबियानो लिखा हुआ था.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें