Last Updated:
Aaj Ka Singh Rashifal 18 December: कार्यक्षेत्र में आज (18 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार) सफलता के योग बने हुए हैं. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. लंबे समय से रुके प्रोजेक्ट में गति आएगी. लग्न में सूर्य के धनु राशि में होने और भाग्य स्थान में केतु की मौजूदगी के चलते करियर से जुड़े मामलों में अचानक सफलता मिलने के संकेत हैं.
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉ बसंत सोनी के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के लिए 18 दिसंबर का दिन मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आज मन में भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. इसी वजह से घर-परिवार या कार्यस्थल पर बिना वजह विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. आज सिंह राशि वालों को खासतौर पर धैर्य और संयम से काम लेने की जरूरत है.
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि आज बड़े उम्र के लोगों से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. भाग्य स्थान में केतु के विराजमान होने के कारण स्वयं के हित से जुड़े कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं. हालांकि अजीब संयोग यह भी है कि जो काम गलत तरीके या शॉर्टकट से किए गए हैं, उनमें सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है. आज के दिन वाणी पर नियंत्रण रखना और असंतुलित भोजन से बचना सिंह राशि के लिए बेहद जरूरी रहेगा. घर से बाहर निकलने से पहले सूर्यदेव को प्रणाम करना और जल अर्पित करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता. लग्न भाव में मंगल की स्थिति के कारण त्वचा से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं. चर्म रोग की शुरुआत या पुरानी समस्या के बढ़ने के संकेत हैं. शुगर से पीड़ित जातकों को आज विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. दोपहर तीन बजे के बाद ब्लड से संबंधित समस्याएं या कमजोरी महसूस हो सकती है. आज के दिन तला-भुना और ज्यादा मीठा खाने से बचें और खानपान पर विशेष ध्यान दें.
कार्यक्षेत्र में आज सफलता के योग बने हुए हैं. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट में गति आएगी. लग्न में सूर्य के धनु राशि में होने और भाग्य स्थान में केतु की मौजूदगी के कारण करियर से जुड़े मामलों में अचानक सफलता मिलने के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऑफिस में नेतृत्व क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों और परीक्षार्थियों के लिए भी दिन शुभ है. सफलता मिलने के योग हैं. जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं या इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उनके लिए दोपहर 12 से 1:30 बजे का समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. आज किसी नए काम की शुरुआत करना भी शुभ माना जा रहा है.
व्यापार और आर्थिक स्थिति
व्यापार से जुड़े सिंह राशि के जातकों को दिन की शुरुआत में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में मिला-जुला असर देखने को मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी औसत रहेगी. कम उम्र के लोगों से लेन-देन समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी साबित हो सकता है. वहीं अगर उम्र से बड़े और अनुभवी लोगों के साथ कोई बड़ी डील होती है, तो धन लाभ के योग बनते हैं. शाम 6 बजे के बाद तनाव में कमी आएगी. ग्रहों की स्थिति के अनुसार बड़े नुकसान की संभावना नहीं है लेकिन अनावश्यक खर्च से बचना जरूरी होगा. किसी भी निवेश से पहले सोच-समझकर निर्णय लें.
लव लाइफ और पारिवारिक जीवन
मानसिक असंतुलन के कारण आज घर-परिवार में तनाव का माहौल बन सकता है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है और परिजनों से भी विवाद की स्थिति बन सकती है. अगर आप घर से बाहर हैं, तब भी आपकी किसी बात या निर्णय के कारण परिवार में मतभेद हो सकता है. अविवाहित सिंह राशि वालों के लिए आज उम्र में बड़ी लड़की से विवाह प्रस्ताव रखने पर सफलता मिल सकती है. वहीं कम उम्र के जातकों को अभी थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा. आज सूर्योदय से सूर्यास्त तक अपनी वाणी पर संयम रखना ही आपके लिए सबसे बड़ा उपाय साबित होगा.
About the Author
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.