Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE
MP LIVE: जिले की राजनीति और प्रशासनिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई, जब जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) दिव्यांशु चौधरी के बीच तीखा विवाद खुलकर सामने आ गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अभद्र भाषा, दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगा दिए. देखते ही देखते यह विवाद पुलिस तक पहुंच गया और जिला पंचायत परिसर तनाव का केंद्र बन गया. जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221, 224, 296 और 352 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में सीईओ ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और शासकीय कार्य में बाधा डाली.एफआईआर दर्ज होते ही प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई. जिला पंचायत जैसे अहम संस्थान के दो शीर्ष पदों के बीच खुले विवाद को लेकर अधिकारी और कर्मचारी असहज नजर आए.
December 18, 202507:52 IST
दुल्लोपुर गांव और गोरखपुर में सड़क हादसा, एक की मौत कई घायल
दुल्लोपुर गांव और गोरखपुर में अलग-अलग सड़क हादसे हुए. एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हुआ. दुल्लोपुर गांव के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बजाग पुलिस मामले की जांच कर रही है. राहगीर मजदूरी करके घर जा रहा था, उसी दौरान हादसा हुआ और मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया. वहीं, गोरखपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है.
December 18, 202507:50 IST
रतलाम: व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर हुंडी दलाल विजय लोढ़ा फरार
व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर हुंडी दलाल विजय लोढ़ा फरार हो गया है. व्यापारियों ने इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि 10 करोड़ से अधिक का लेनदेन शामिल है, जिससे कई व्यापारियों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं. माणक चौक थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और हुंडी दलाल के घर पर ताला लगा हुआ मिला है.

December 18, 202507:48 IST
शाजापुर में सर्दी का प्रकोप जारी, वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी
शाजापुर में सर्दी का प्रकोप जारी है, कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज सुबह शाजापुर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. शीतलहर के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग ने शीतलहर और तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.
