आकाशदीप को KKR ने 1 करोड़ में खरीदा, बोले- 2026 होगा करियर का बेस्ट साल

आकाशदीप को KKR ने 1 करोड़ में खरीदा, बोले- 2026 होगा करियर का बेस्ट साल


Last Updated:

Kolkata Knight Riders Team Akashdweep : आकाशदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 के लिए 1 करोड़ में खरीदा है. वह गुरुवार को सासाराम के एबी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर युवाओं को प्रेरित किए. साथ ही जूनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट में अनुशासन पर जोर देने को कहा.

ख़बरें फटाफट

रोहतास :  सासाराम के बड्डी गांव से निकलकर भारतीय क्रिकेट में पहचान बनाने वाले आकाशदीप इन दिनों अपने गृह जिले में पूरे समर्पण के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. IPL 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 1 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद आकाशदीप का फोकस पूरी तरह क्रिकेट पर है. हाल ही में वह सासाराम के एबी क्रिकेट एकेडमी पहुंचे. जहां उन्होंने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और युवा खिलाड़ियों के बीच अलग ही ऊर्जा भर दी.

आकाशदीप ने किया गेंदबाजी का अभ्यास

नेट्स पर आकाशदीप का अंदाज पूरी तरह पेशेवर दिखा. लंबे रनअप के साथ तेज गेंदबाजी, लाइन-लेंथ पर नियंत्रण और निरंतरता पर उनका खास ध्यान रहा. इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस ड्रिल और फील्डिंग पर भी समय दिया. अभ्यास के दौरान एकेडमी में मौजूद युवा खिलाड़ी उन्हें करीब से देखते रहे और उनके हर एक्शन को समझने की कोशिश करते नजर आए. अपने शहर के खिलाड़ी को इस स्तर पर पहुंचा देख युवाओं में खासा उत्साह देखा गया.

वहीं, अभ्यास के बाद आकाशदीप ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए केवल प्रतिभा नहीं, बल्कि लगातार मेहनत, अनुशासन और खुद पर भरोसा बेहद जरूरी है. आकाशदीप ने युवाओं को सलाह दी कि वे जल्दबाजी से बचें और हर मैच को सीखने का अवसर मानें.

आकाशदीप बोले- यह है मेरा होम ग्राउंड

नए टीम से खेलने को लेकर आकाशदीप ने कहा यह कि ईडन गार्डन उनका होम ग्राउंड है. यहीं से उनके क्रिकेट सफर ने रफ्तार पकड़ी, केकेआर से खेलने के दौरान उनका पुराना अनुभव काफी काम आएगा. उन्होंने बताया की सासाराम जैसे छोटे शहरों में क्रिकेट खेलना काफ़ी मुश्किल था. यहां ना कोई इंफ्रास्ट्रक्चर था और ना ही कोई वेवस्था. अब उनके एकेडमी में सैकड़ों बच्चे क्रिकेट के गुर सीख रहे है और आगे सेलेक्ट भी हो रहे है. आकाशदीप आगे कहते हैं कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो साल 2026 उनके करियर का सबसे अहम और यादगार साल साबित होगा.

एबी क्रिकेट एकेडमी में आकाशदीप ने मनाया था जन्मदिन

अपने शहर में अभ्यास करने को लेकर आकाशदीप ने कहा कि सासाराम उन्हें जमीन से जुड़े रहने का एहसास कराता है. यहीं से उन्होंने सपने देखना शुरू किया था और आज भी यहां आकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उन्होंने इसी एबी क्रिकेट एकेडमी में ही अपना जन्मदिन भी सादगी के साथ मनाया था.

आकाशदीप की मौजूदगी से एबी क्रिकेट एकेडमी का माहौल पूरी तरह प्रेरणादायक बन गया. छोटे शहर से निकलकर IPL और भारतीय क्रिकेट तक का सफर तय करने वाले आकाशदीप आज सासाराम ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा बन चुके हैं.

About the Author

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें

homecricket

आकाशदीप को KKR ने 1 करोड़ में खरीदा, बोले- 2026 होगा करियर का बेस्ट साल



Source link