कोहली-अभिषेक जैसे दिग्गजों को भेज चुका है पवेलियन, टीम इंडिया से कोसों दूर

कोहली-अभिषेक जैसे दिग्गजों को भेज चुका है पवेलियन, टीम इंडिया से कोसों दूर


Last Updated:

दिल्ली के हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली से लेकर अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे सामेत 25 बड़े खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लस के मैचों में आउट कर चुके हैं. वह दाहिने हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं

हम हमेशा जब भी इंडिया क्रिकेट टीम की बात करते हैं तो मौजूदा खिलाड़ी जो मुख्य नेशनल इंडिया क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं या तो उनकी बात करते हैं. यहां फिर उन पुराने खिलाड़ियों की बात करते हैं जो मुख्य नेशनल इंडिया क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं. कई बड़े रिकॉर्ड्स बना चुके हैं. इसके अलावा भी कुछ ऐसे उभरते हुए खिलाड़ी होते हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बना रहे होते हैं, मगर उन पर किसी की नजर नहीं पड़ती है. आज हम उन्हीं में से एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं. जिसने विराट कोहली से लेकर अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे और करीबन टीम इंडिया की नेशनल टीम के 25 से 26 बड़े खिलाड़ी जो वक्त मौजूदा टीम में खेल रहें है.

यह है वो रणजी का फर्स्ट क्लस क्रिकेटर
अगर आप सभी लोगों को याद हो तो इस साल जनवरी के महीने में जब रणजी ट्रॉफी हुई थी. उसमें विराट कोहली खेलने आए थे तो वह कुछ ही रन बनाकर आउट हो गए थे. इस पर बड़ी खबर भी बनी थी. क्योंकि जिस खिलाड़ी ने उन्हें आउट किया था. वह फर्स्ट क्लास का एक फास्ट बॉलर था. जो की इंडियन रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से खेलता है. वह दिल्ली का खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बल्कि में दिल्ली का रहने वाला भी है. जी हां! आप सही समझ रहे हैं हम हिमांशु सांगवान की ही बात कर रहे हैं. हिमांशु ने लोकल 18 से कहा कि वह अब तक फर्स्ट क्लस में 92 विकेट्स ले चुके हैं. वह करीब 25 से 26 नेशनल टीम इंडिया के बड़े प्लेयर जो इस वक्त मौजूदा टीम में भी हैं. जैसे कि विराट कोहली, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और अन्य कई बड़े खिलाड़ियों को भी फर्स्ट क्लस के मैचों में आउट कर चुके हैं.

30 वर्ष का हूं लेकिन इंडिया के लिए जरूर खेलूंगा
हिमांशु ने अपने बारे में कहा कि वह फर्स्ट क्लस, लिस्ट ए और टी 20 क्रिकेट में रेलवे टीम के लिए खेलते हैं.वह दाहिने हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह इस वक्त किस रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं तो उन्होंने हमें बताया कि इस वक्त 130 और 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाल रहे हैं. वह इन स्विंग और आउट स्विंग दोनों ही अच्छी करवाते हैं. हिमांशु का सीधा कहना था कि 30 वर्ष उनकी इस वक्त उम्र है. उन्हें यह लगता है कि यही बोलिंग का पिक टाइम होता है.

हिमांशु जल्द खेल सकते है आईपीएल
इसके बाद एक बार पिक टाइम एक बार दोबारा आता है. इस वक्त जो खिलाड़ी टीम इंडिया में सबसे अच्छा बोलिंग में प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मोहम्मद शमी हैं. वह इस वक्त 35 साल के हैं. पूरी दुनिया में अगर देखा जाए तो वह इस वक्त सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. इसलिए उन्हें लगता है कि यदि मोहम्मद शमी 35 की उम्र में इतनी जबरदस्त बॉलिंग कर सकते हैं तो वह अभी केवल 30 वर्ष के है. वह जल्द ही अपने पीक टाइम में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. वह जल्द ही कभी भी आईपीएल भी खेल सकते हैं.

homecricket

कोहली-अभिषेक जैसे दिग्गजों को भेज चुका है पवेलियन, टीम इंडिया से कोसों दूर



Source link