दतिया के शासकीय मेडिकल महाविद्यालय में मेडीकल शिक्षकों की लंबित और गंभीर समस्याओं को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) ने गुरुवार शाम कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलते हुए अस्पताल अधीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप ल
.
एमटीए ने कॉलेज के डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधीक्षक पर चिकित्सकों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह का रवैया कार्य वातावरण को प्रभावित कर रहा है।
मेडिसिन विभाग के सह-प्राध्यापक का मामला उठाया
एमटीए सदस्यों ने बताया कि मेडिसिन विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन को बिना कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसे गंभीर मामला बताते हुए अधीक्षक को चेतावनी पत्र जारी करने की मांग की गई, ताकि भविष्य में चिकित्सकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित हो सके।
फैकल्टी का नियमितीकरण लंबित
एसोसिएशन ने बताया कि वर्ष 2024 में नियुक्त कई फैकल्टी सदस्यों की परिवीक्षा अवधि छह माह से अधिक पहले पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उनका नियमितीकरण नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा है। एमटीए ने सभी पात्र शिक्षकों का शीघ्र नियमितीकरण करने की मांग की।
आयुष्मान योजना का भुगतान तीन साल से लंबित
ज्ञापन में आयुष्मान भारत योजना के तहत देय राशि का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। एमटीए के अनुसार चिकित्सा शिक्षकों को पिछले तीन वर्षों से आयुष्मान योजना की राशि नहीं मिली है। भुगतान लंबित रहने से शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
एनपीए आवेदन और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
बायोकेमिस्ट्री विभाग के अध्यापक डॉ. अभिषेक शर्मा के एनपीए से संबंधित आवेदन दो माह पहले प्रस्तुत किए गए थे, लेकिन अब तक उन्हें आगे अग्रेषित नहीं किया गया है। एसोसिएशन ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की।
अलग परिवीक्षा समितियों और एमटीए कार्यालय की मांग
एमटीए ने चिकित्सा शिक्षकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए अलग-अलग परिवीक्षा समितियों के गठन की मांग की। साथ ही संगठन के पंजीयन का हवाला देते हुए कॉलेज परिसर में एमटीए कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध कराने की भी मांग रखी।
इस दौरान एमटीए अध्यक्ष डॉ. श्वेता यादव, डॉ. मनोहर भाटिया सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा शिक्षक उपस्थित रहे।