भारत-श्रीलंका U19 एशिया कप सेमीफाइनल हुआ रद्द तो फाइनल में कौन पहुंचेगा

भारत-श्रीलंका U19 एशिया कप सेमीफाइनल हुआ रद्द तो फाइनल में कौन पहुंचेगा


Last Updated:

India vs Sri Lanka U19 Asia Cup semi-final: दुबई में अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश से प्रभावित हो गया. टूर्नामेंट का ये नॉकआउट मैच भारत और श्रीलंका के बीच है. बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच के लिए टॉस में देरी हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी.

IND vs SL U19 Asia cup

दुबई: अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच है. मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला जाना है, लेकिन भारी बारिश के कारण टॉस भी नहीं किया जा सका है. भारतीय समय के अनुसार मैच के शुरू होने का समय सुबह के 10 बजकर 30 मिनट पर था. वहीं अंपायर के मैदान का निरिक्षण कर मैच के लिए अंतिम कटऑफ टाइम दोपहर 3 बजकर 32 मिनट का रखा है, जिसके बाद कम से कम 20-20 ओवरों के खेल पर निर्णय लिया जाएगा.

हालांकि, मैदान की स्थिति ऐसी नहीं दिख रही है कि मैच को शुरू किया जा सके. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर भारत और श्रीलंका के बीच यह नॉकआउट मैच रद्द हो जाता है को फिर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. क्योंकि इस मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं है. आइए समझते हैं क्या है फाइनल के लिए समीकरण.

मैच रद्द होने पर कौन सी टीम में फाइनल में पहुंचेगी?

अंडर-19 एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो फिर ऐसी स्थिति में श्रीलंका को नुकसान होगा. वहीं भारतीय टीम बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल श्रीलंका की टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी. लीग स्टेज में टीम को 3 में से सिर्फ 2 मैच में जीत मिली. वहीं उसका रनरेट भी भारत से कम है.

दूसरी ओर भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अपने तीनों मैच को जीता और जीतने का अंतर भी काफी बड़ा रहा. इस वजह से टीम का रनरेट श्रीलंका से बहुत बेहतर है. ऐसे में अगर मैच रद्द भी होता है तो श्रीलंका से ज्यादा अंक के आधार पर टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा और जो भी टीम जीतेगी उसका सामना फाइनल में भारत से होगा.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

भारत-श्रीलंका U19 एशिया कप सेमीफाइनल हुआ रद्द तो फाइनल में कौन पहुंचेगा



Source link