भिंड में पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव आया है। लगातार दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा है और तीन डिग्री पारा उतर गया है। दो दिन से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। लोग सर्दी से बचाव के उपाए जुटा रहे हैं। बढ़ती हुई सर्दी के मौसम में बुजुर्ग-बच्चों के स्वास्थ्य को
.
भिंड जिले में पिछले तीन दिनों से दिन व रात के पारे में लगातार उतार बना हुआ है। बुधवार को भिंड शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था। वहीं न्यूनतम पारा दस डिग्री था। यह पारा दूसरे दिन गुरुवार को चार डिग्री गिरा है और दिन का पारा 24 डिग्री पर आकर टिक गया है।
रात का पारा 7 डिग्री तक पहुंचा वहीं न्यूनतम पारा एक डिग्री कम हुआ था। इसी तरह से दूसरे दिन फिर गुरुवार को दिन का पारा एक डिग्री कम हुआ था 23 डिग्री पर जाकर रूका। परंतु रात का पारा स्थिर रहा था। परंतु तीसरे दिन आज शुक्रवार की सुबह रात के पारे में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। ये पारा 9 डिग्री से कम होकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं दिन के पारे में पैर 23 डिग्री पर टिके हुए है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दो से तीन दिन तक रात का पारा कम रहेगा। कोहरा भी सुबह और शाम को छाएगा।
सुबह लोग अलाव का सहारा लेते है। शाम को ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव के साथ सर्दी का बचाव कर रहे हैं। इधर भिंड के कपड़ा बाजार में भी इन दिनों गर्म कपड़ों की मांग बनी हुई है। तिब्बत मार्केट में भी दुकानें सजी हैं। यहां लोग बढ़ी तादाद में गर्म कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं।
इधर जिला अस्पातल के चिकित्सक डॉ डीके शर्मा ने सर्दी की बढ़त को देखते हुए कहा कि सर्दी के कारण लोगों को सर्दी जुखाम से पीड़ित हो रहे हैं। इस मौसम में सुबह शाम विशेष ख्याल रखना होगा। बुजुर्ग व बच्चों से सर्दी से बचाव किए जाने की विशेष जरूरत है।