सतना के हनुमान नगर में देर रात फायरिंग: तीन गाड़ियों से आए शराब ठेकेदार के लोग, CCTV फुटेज में घटना कैद – Satna News

सतना के हनुमान नगर में देर रात फायरिंग:  तीन गाड़ियों से आए शराब ठेकेदार के लोग, CCTV फुटेज में घटना कैद – Satna News


सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के हनुमान नगर नई बस्ती के में गुरुवार की रात करीब 1 बजे फायरिंग की घटना हुई। तीन फोर व्हीलर से आए लोगों ने राजेश यादव के घर को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं

.

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन गाड़ियां तेज रफ्तार में निकलती दिखाई दे रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं वाहनों से आए लोगों ने फायरिंग की।

शराब ठेकेदार से जुड़े लोगों पर आरोप

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि फायरिंग करने वाले लोग शराब ठेकेदार से जुड़े हैं। बताया गया कि फायरिंग के दौरान एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी। बाद में वही इनोवा शराब दुकान के पास खड़ी मिली, जिससे आरोप और गहरे हो गए।

घर में मौजूद लोग सहमे, आसपास के रहवासी डरे

फायरिंग के समय घर में मौजूद लोग घबराकर सहम गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी भी डर गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई।

सूचना मिलने पर कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर वाहनों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link