रीवा के सेमरिया क्षेत्र में खरीदी केंद्र बंद होने से नाराज किसानों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा। किसानों ने रीवा–सेमरिया (बनकुइया) मार्ग सहित दड़िया–बड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर अड़ा कर यातायात पूरी तरह रोक दिया। सड़क के बीच टेंट गाड़कर किसान धरने
.
किसानों का कहना है कि जांच के बाद भी कल्पना वेयरहाउस और तिघरा खरीदी केंद्र शुरू नहीं किए गए, जिससे धान लेकर आए किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान दिनों से केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्हें चक्काजाम का रास्ता अपनाना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
किसानों ने यह भी बताया कि जिले भर के कई खरीदी केंद्रों में इसी तरह की समस्याएं बनी हुई हैं। कहीं केंद्र समय पर नहीं खुल रहे हैं तो कहीं बारदाना, तौल मशीन और कर्मचारियों की कमी के कारण खरीदी प्रभावित है।
कई केंद्रों पर किसानों को रात भर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे ठंड और असुविधा के बीच धान की गुणवत्ता खराब होने का भी खतरा बना हुआ है।

सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। एडीएम रीवा ने किसानों को आश्वासन दिया कि सोमवार से कल्पना बेयरहाउस और तिघरा खरीदी केंद्र सुचारू रूप से शुरू कर दिए जाएंगे। साथ ही जिले के अन्य खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं को भी जल्द दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया।
प्रशासनिक आश्वासन के बाद किसानों ने कुछ देर बाद जाम हटाने पर सहमति जताई, हालांकि किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय पर खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुए और जिलेभर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन जिलेभर के किसान खरीदी व्यवस्था को लेकर अब भी परेशान नजर आ रहे हैं।