IND vs SA: बाल-बाल बची विराट की बादशाहत.. 13 रन से चूके अभिषेक शर्मा, 10 साल पुराने रिकॉर्ड पर लगा दिया था ग्रहण

IND vs SA: बाल-बाल बची विराट की बादशाहत.. 13 रन से चूके अभिषेक शर्मा, 10 साल पुराने रिकॉर्ड पर लगा दिया था ग्रहण


IND vs SA: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर इस साल ग्रहण लगा दिया था. कोहली की 10 साल बादशाहत खत्म करने से अभिषेक महज 13 रन दूर थे, लेकिन अल्ट्राएज पर हल्की आवाज ने उन्हें इससे दूर कर दिया. हालांकि, अभिषेक ने दूसरे नंबर पर अपने नाम का ठप्पा लगा दिया है. उन्होंने 5वें टी20 मैच में 34 रन की तूफानी पारी खेलकर भारतीय टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. 

अपडेट जारी है.. 

 

Add Zee News as a Preferred Source




Source link