IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वें टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिली. टॉस हारकर भारत ने पहले बैटिंग की और अहमदाबाद में रनों की बारिश कर दी. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग से रनों का अंबार खड़ा कर दिया. लेकिन पारी के अंत में तिलक वर्मा के साथ बड़ा धोखा हो गया, शिवम दुबे के चक्कर में तिलक की 73 रन की पारी फीकी पड़ गई. तिलक अंत में रन आउट हुए.
तिलक ने हार्दिक के साथ मिलकर काटा गदर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में तिलक वर्मा धमाकेदार फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में भी फिफ्टी ठोकी थी, हालांकि उस दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 73 रन ठोके जिसमें 1 छक्का और 10 चौके शामिल थे. उन्हें हार्दिक पांड्या का साथ मिला जिन्होंने 63 रन ठोके. उनकी पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. तिलक अंत तक डटे थे, लेकिन दुबे ने उनके विकेट के लिए कुर्बानी नहीं दी. डग आउट में जाकर तिलक इस मुद्दे पर गौतम गंभीर से हंसते हुए बात करते नजर आए.
शिवम दुबे ने कर दिया ‘खेला’
ओटनील बार्टमैन पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद वाइड फेंकी. तिलक वर्मा आखिरी गेंद होने के चलते दौड़ गए. दोनों एक ही साइड नजर आए और तिलक ने शिवम दुबे को हाथ दिखाया. लेकिन दुबे ने तिलक से पहले ही क्रीज के अंदर बैट रख दिया. जिसके चलते तिलक वर्मा नाबाद नहीं जा सके. लेकिन उनकी 73 रन की पारी की बदौलत टीम ने बोर्ड पर 231 का स्कोर बना दिया.
ये भी पढे़ं.. IND vs SA: हार्दिक ने मचाया हाहाकार… बाल-बाल बचा युवराज का रिकॉर्ड, चेले अभिषेक का रिकॉर्ड ध्वस्त
ओपनर्स की धमाकेदार शुरुआत
टीम इंडिया इस मैच में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के ओपनिंग पेयर के साथ मैदान में उतरी. दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ने 34 रन की आतिशी पारी खेली जबकि सैमसन ने 37 रन ठोककर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. अफ्रीका ने भी 232 रन के टारगेट का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी. डि कॉक ने फिफ्टी ठोकी, लेकिन इस विकेट के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई.