क्रिसमस-न्यू ईयर पर कैसा रहेगा पचमढ़ी का मौसम? प्लान बनाने के पहले जानें मौसम विभाग का ये अलर्ट

क्रिसमस-न्यू ईयर पर कैसा रहेगा पचमढ़ी का मौसम? प्लान बनाने के पहले जानें मौसम विभाग का ये अलर्ट


Last Updated:

Christmas-New-Year Holiday Plan Pachmarhi Weather: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अगर एमपी के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का प्लान बना रहे हैं तो पहले मौसम विभाग का ये अलर्ट जान लें. अभी से तापमान गिरने लगा है…

Pachmarhi Weather: क्रिसमस और न्यू ईयर के साथ ही साल 2025 के कुछ आखिरी दिन ही बचे हैं. ऐसे में नए साल से पहले लंबी छुट्टी का दौर देखा जाएगा, जिसमें पर्यटक बड़ी संख्या में प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पहुंचते हैं. लोकल 18 के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि क्रिसमस और नए साल पर पचमढ़ी का मौसम कैसा रहने वाला है.

क्रिसमस और न्यू ईयर पर हर साल की तरह इस बार भी स्कूल-कॉलेज की लंबी छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में पर्यटक बड़ी संख्या में प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचेंगे, मगर इससे पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि वहां का मौसम कैसा रहेगा? हर बार नया साल आने से पहले ही सर्दी अपना रंग दिखा देती है. ऐसे में प्रदेश के अन्य शहरों के साथ ही पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान भी तेजी से गिरता है. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक यहां पारा 1 डिग्री और उससे कम पहुंच जाता है.

बदल गया पचमढ़ी का नाजरा
कड़ाके की सर्दी के चलते प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के खुले मैदानों और जंगलों में घास पर बर्फ की पतली परत जमने लगी है. ऐसे में पूरा इलाका सफेद मखमल की चादर ओढ़े नजर आया. इस दुर्लभ नजारे ने पचमढ़ी को पर्यटकों के लिए किसी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में तब्दील कर दिया. क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले इस बदले हुए मौसम से सैलानी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. पचमढ़ी में यूरोप जैसे ठंडे और खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं.

नए साल पर बदला रहेगा मौसम
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौसम में और ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान इस बार भी बदला हुआ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर पचमढ़ी का न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य तौर पर 19 डिग्री और 5 डिग्री के बीच बना रहता है. मगर, इस बार न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है. बता दें, नए साल के आसपास बड़ी संख्या में पर्यटक पचमढ़ी पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें इस बार खानकी की सर्दी और बर्फ का विदुर देखने को मिल सकता है. साथ ही कई जगहों पर ओस की चादर भी देखी जाएगी.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

क्रिसमस-न्यू ईयर पर कैसा रहेगा पचमढ़ी का मौसम? यहां आने के पहले जानें अलर्ट



Source link