Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर के हवाबाग चर्च में क्रिसमस भोज के दौरान वीएचपी-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग बच्चों के बीच धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा मचाया. हालांकि, ईसाई समुदाय ने आरोपों को खारिज कर दिया. जानें माजरा…
रिपोर्ट: पवन पटेल
Jabalpur News: जबलपुर में धर्मांतरण को लेकर शनिवार को बवाल हो गया. कटंगा क्षेत्र के हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित चर्च परिसर में ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित भोज कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया. सैकड़ों दिव्यांग बच्चों की मौजूदगी में हुई इस घटना में दोनों पक्षों के बीच घंटों मारपीट चली. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना दोपहर हवाबाग चर्च के कम्युनिटी हॉल में हुई. ईसाई समाज से जुड़े संगठन ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के नाम पर शहर के अंधमूक और दृष्टिबाधित विद्यालयों से सैकड़ों दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया था. भोज का आयोजन कराने के साथ-साथ बच्चों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम भी रखा गया था. लेकिन, सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह भोज ‘गुपचुप धर्मांतरण’ का माध्यम है, जहां हिंदू बच्चों को लालच देकर ईसाई बनाया जा रहा है.
एक-दूसरे पर लगाए आरोप
वीएचपी के स्थानीय नेता ने कहा, “हमारे पास जानकारी थी कि सैकड़ों बच्चों को बुलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. हमने बचाव किया, लेकिन उन्होंने हम पर हमला किया. ” ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. पादरी ने बताया, “यह क्रिसमस का सामाजिक भोज था, जिसमें दिव्यांग बच्चों को भोजन और खुशी देने का उद्देश्य था. धर्मांतरण का कोई सवाल ही नहीं. हिंदूवादी कार्यकर्ता बिना सबूत के हंगामा मचा रहे थे.” बचाव में ईसाई समुदाय के लोगों ने भी लात-घूंसे चलाए, जिससे मामला और उग्र हो गया. झड़प इतनी हिंसक हो गई कि कई को चोटें आईं.
हंगामे की सूचना पाकर कटंगा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और समझाइश दी कि धार्मिक आयोजनों में शांति बनाए रखें. यह घटना जबलपुर में बढ़ते धार्मिक तनाव को दर्शाती है. बीते एक वर्ष के दौरान शहर में ऐसे कई विवाद समाने आ चुके हैं.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें