खेलना चाहते थे गिल, लेकिन सेलेक्टर्स ने बना लिया था मन, चौंकाने वाला खुलासा

खेलना चाहते थे गिल, लेकिन सेलेक्टर्स ने बना लिया था मन, चौंकाने वाला खुलासा


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शुभमन गिल का नाम न देखकर सबको हैरानी हुई. गिल को बाहर किए जाने को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सही कॉम्बिनेशन चुनने पर जोर दिया. बता दें कि शुभमन गिल इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में भी उनके बल्ले से सिर्फ 32 रन ही निकले. उनका टीम में चयन न होने की बड़ी वजह खराब फॉर्म माना जा रहा है. हालांकि, अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

सेलेक्टर्स ने बना लिया था मन
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट पहले से ही शुभमन गिल को लेकर दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहा था. गिल को पैर में चोट के कारण लखनऊ में होने वाला चौथा टी20 मैच मिस करना था. इसके बाद अहमदाबाद में होने वाले आखिरी मैच में भी उन्हें नहीं खिलाया गया, जबकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. इससे साफ संकेत मिल गए थे कि चयनकर्ता उनके बारे में दोबारा सोच रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया, ‘बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट पहले ही उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर करने का मन बना चुका था, जबकि गिल अहमदाबाद वाला मैच खेलना चाहते थे क्योंकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी.’

शुभमन गिल

खेलना चाहते थे गिल
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शुरुआत में मेडिकल टीम को हेयरलाइन फ्रैक्चर का शक था, लेकिन बाद में स्कैन में सिर्फ हल्की चोट निकली. गिल दर्द की दवाओं के साथ अहमदाबाद मैच खेल सकते थे, लेकिन टीम ने उन्हें खिलाने का फैसला नहीं किया.’ शुभमन गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का शिकार होते रहे हैं. सितंबर में एशिया कप के दौरान टी20 टीम में वापसी के बाद से उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 291 रन बनाए हैं. उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा है. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक या शतक नहीं लगा पाए.

एक पूर्व सेलेक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अपनी गलती सुधारना चाहती थी. उनके मुताबिक यह फैसला चयन से ज्यादा हेड कोच गौतम गंभीर की सोच और चयन नीति में निरंतरता की कमी को दिखाता है. पूर्व सेलेक्टर ने कहा, ‘अगर एशिया कप में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के आधार पर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना गलत फैसला था, जबकि संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं की थी, तो टी20 वर्ल्ड कप से सिर्फ पांच मैच पहले गिल को बाहर करना साफ तौर पर एक ‘कोर्स करेक्शन’ लगता है.’

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन.



Source link