छतरपुर में खेत पर करंट लगने से किशोर की मौत: पंप चालू करते वक्त हादसा, खेत में अकेला था – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में खेत पर करंट लगने से किशोर की मौत:  पंप चालू करते वक्त हादसा, खेत में अकेला था – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांय में 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुशवाहा के रूप में हुई है। यह घटना खेत पर पंप चलाते समय हुई।

.

परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे अनिल अपने खेत पर पंप चलाने गया था। पंप चालू करते समय उसे तेज करंट लगा, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के समय खेत पर कोई मौजूद नहीं था।

दोपहर करीब 12:30 बजे जब परिजन खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने पंप बंद पाया और अनिल को जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से छतरपुर जिला अस्पताल ले गए।

जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना नौगांव पुलिस को दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेजा गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।



Source link