टाटा ने निभाया वादा! विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट की टाटा सिएरा एसयूवी

टाटा ने निभाया वादा! विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट की टाटा सिएरा एसयूवी


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नई टाटा सिएरा एसयूवी की पहली यूनिट्स गिफ्ट की हैं. पहले की घोषणा के अनुसार, कंपनी ने 2025 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को सम्मान के तौर पर ये एसयूवी गिफ्ट की हैं. यह सम्मान समारोह मुंबई में आयोजित किया गया, जहां हर टीम मेंबर को एक नई सिएरा दी गई. इस पहल के जरिए टाटा मोटर्स ने खिलाड़ियों की ग्लोबल लेवल पर उपलब्धियों का जश्न मनाया.

11.49 लाख रुपये से शुरू हुई कीमत
जहां सिएरा एसयूवी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट की गई है, वहीं आम ग्राहक और शौकीन लोग इस मॉडल को 11.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

तगड़े फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा सिएरा अपने सिग्नेचर बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है, जो पुराने मॉडल से प्रेरित है लेकिन इसमें मॉडर्न स्टाइलिंग दी गई है. एसयूवी का स्टांस सीधा है, जिसमें ग्लॉस-ब्लैक डिटेलिंग दी गई है जो एलईडी हेडलाइट्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स को टाटा लोगो और “सिएरा” बैज से जोड़ती है. इसके बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल में बंपर के अंदर सलीके से फिट की गई स्किड प्लेट और ड्यूल फॉग लैंप्स भी शामिल हैं, जिससे सिएरा में क्लासिक और मॉडर्न डिजाइन का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है.

शानदार इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो टाटा सिएरा का केबिन प्रीमियम और मॉडर्न टेक्नोलॉजी व कम्फर्ट के साथ डिजाइन किया गया है. डैशबोर्ड पर तीन डिस्प्ले मिलती हैं—एक ड्राइवर के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए—जिससे कंटेंट शेयरिंग आसान हो जाती है. इसमें टाटा कर्व से लिया गया फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स दिए गए हैं. इंटीरियर में 12-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, सेगमेंट का पहला सोनिकशाफ्ट साउंडबार, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, भारत की सबसे बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग डॉक, रियर सनशेड्स और वेंटिलेटेड, पावर्ड फ्रंट सीट्स मिलती हैं. सॉफ्ट-टच मटेरियल और फ्लोटिंग आर्मरेस्ट सिएरा के लग्जरी और मॉडर्न लुक को और बढ़ाते हैं.

मल्टिपल पावरट्रेन ऑप्शन
टाटा सिएरा को अलग-अलग पसंद के हिसाब से कई पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा. पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 160 एचपी और 255 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, और इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AISIN) के साथ जोड़ा गया है. एक नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 106 एचपी और 145 एनएम टॉर्क देता है, और बेहतर एफिशिएंसी के लिए एटकिंसन साइकिल पर चलता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ खरीदा जा सकता है. डीजल वेरिएंट में टाटा का जाना-पहचाना 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जो 118 एचपी पावर देता है, और इसमें 6-स्पीड मैनुअल (260 एनएम) या 6-स्पीड ऑटोमैटिक (280 एनएम) ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.



Source link