दमोह में युवक की पीट-पीटकर हत्या: भतीजा बोला- चाचा को 10 लोग घर से जबरदस्ती ले जाना चाहते थे, मना करने पर मार डाला – Damoh News

दमोह में युवक की पीट-पीटकर हत्या:  भतीजा बोला- चाचा को 10 लोग घर से जबरदस्ती ले जाना चाहते थे, मना करने पर मार डाला – Damoh News



दमोह जिले के मंगोला गांव में शनिवार शाम पुराने विवाद को लेकर एक 38 साल के युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम देव सिंह लोधी है।

.

घटना के बाद घायल युवक को तुरंत डायल 112 की मदद से बटियागढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में भारी तनाव है।

“चाचा ने साथ जाने से मना किया तो टूट पड़े आरोपी”

मृतक के भतीजे यशवंत लोधी ने बताया कि शनिवार शाम उसके चाचा घर के बाहर बैठे थे। तभी गांव का ही विश्वकर्मा परिवार वहां पहुंचा। रामलाल, बद्री, दीपक और शीलरानी सहित करीब 9-10 लोग चाचा को जबरदस्ती अपने साथ चलने को कहने लगे। जब देव सिंह ने उनके साथ जाने से मना किया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब घरवाले बचाने दौड़े, तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले।

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई केस

परिजन का कहना है कि हमला करने वाले लोग आदतन अपराधी हैं और उन पर पहले से ही कई केस चल रहे हैं। गांव वालों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि दबंगों ने सरेराह इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

पुलिस अधीक्षक (SP) श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है। थाना प्रभारी और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।



Source link