Last Updated:
Ishan Kishan first reaction after comeback in team india: आखिरकार ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाफ आगामी सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी टीम इंडिया में ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया. दो साल बाद टीम में लौटने पर ईशान किशन का पहला रिएक्शन सामने आया है.
नई दिल्ली. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हो गई है. बीसीसीआई ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है, जिसमें संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन भी हैं. ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उनकी टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी हुई है. भारतीय टीम में लौटने के बाद ईशान किशन का पहला रिएक्शन सामने आया है.
टीम इंडिया में कैसे लौटे ईशान किशन?
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते हुए टीम को पहली बार खिताब जिताया. उन्होंने फाइनल में हरियाँ के फाइनल में तूफानी शतक ठोका और टूर्नामेंट में 571 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. सिर्फ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ही नहीं, वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका इनाम उन्हें अब टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के रूप में मिला. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ईशान का वापसी पर कहा, ‘ईशान सफेद गेंद के क्रिकेट में ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने पहले भी भारत के लिए खेला है. अगरकर ने बताया कि टीम को टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए था, जिससे टीम को मजबूती मिले.’
टीम इंडिया में वापसी पर ईशान किशन का रिएक्शन.
वापसी के बाद ईशान किशन का रिएक्शन
ईशान किशन ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. वर्ल्ड कप टीम में वह दूसरे विकेटकीपर होंगे, जबकि संजू सैमसन पहली पसंद विकेटकीपर रहेंगे. टीम में चुने जाने के बाद ईशान किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘टीम में चुने जाने से बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत-बहुत खुश हूं.’
#WATCH | Patna, Bihar | On his comeback to India’s squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026, Indian cricketer Ishan Kishan says, “I am very happy…” pic.twitter.com/R2oKsCd9U2