Last Updated:
Mahakal Temple New Year Rules: नए साल को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति श्रद्धालुओं को सौगात दे रही है. इतना ही नहीं कई चीजों से जो भक्त नाराज थे, उन्हें अब लगाम यानि बैन भी किया जा रहा है. आइए जानते हैं मंदिर समिति नें किसे झटका और किसे ख़ुश किया है.
शुभम मरमट / उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. नए साल पर यह संख्या और अधिक बढ़ जाती है. इस बार भी नए साल पर दस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान मंदिर समिति ने लगाया है. श्रद्धालु की सुविधा के लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति समय-समय पर बड़े निर्णय करती है. इस बार भी नए साल से पहले दर्शन व्यवस्था के साथ नई सौगात भी भक्तो को दे रही है. इस बार कुछ चीजें बैन होने वाली हैं. आइए जानते हैं…
मंदिर प्रशासन ने तय किया है कि अब श्रद्धालु बाबा महाकाल को अजगर माला या बहुत भारी मालाएं नहीं चढ़ा सकेंगे. रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों के कारण सुरक्षा जांच करना मुश्किल हो रहा था. खासकर महिलाओं द्वारा लाई गई भारी मालाओं की सही तरीके से जांच नहीं हो पाती थी, इसलिए यह रोक लगाई जा रही है. वहीं आरती के समय चढ़ाई जाने वाली बड़ी मालाएं सिर्फ मंदिर समिति ही अर्पित करेगी.
जानिए कैसे तैयार होती थी अजगर माला
महाकाल मंदिर के बहार बड़ी-बड़ी कई लोग अजगर माला बनाते थे. अजगर माला यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यह माला अजगर के सामान भारी हुआ करती थी. जिसकी कीमत 500 से लेकर 2100 तक होती है.
विशेषज्ञों नें भी दिए थे सुझाव
सुप्रीम कोर्ट ने ज्योतिर्लिंग महाकाल के क्षरण की जांच तथा उसे रोकने के उपाय करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) तथा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम गठित की थी. विशेषज्ञों ने ज्योतिर्लिंग की सुरक्षित रखने के लिए कई सुझाव दिए. इसमें एक सुझाव भगवान महाकाल को फूलों की छोटी माला तथा समिति मात्रा में फूल अर्पण का था. अब कहीं जाकर इस सुझाव पर अमल किया जाएगा.
भक्तों के लिए गुड़ न्यूज
अक्सर देखा जाता था बहार से आने वाले श्रद्धालु बाबा का लडू प्रसाद काफ़ी पसंद करते हैं. उनके लिए मंदिर समिति नें एक बड़ी सौगात दी है. अब भक्तों को 24 घंटे लड्डू भोग प्रसाद मिल सकेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने श्री हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित पद्मभूषण पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के बाहर यह सुविधा शुरू की है. इस नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर भगवान का बेसन और रागी से बना लड्डू प्रसाद किसी भी समय प्राप्त कर सकेंगे.
अब 24 घंटे मिलेगा बाबा का प्रसाद
मंदिर प्रबंध समिति नें भक्तो की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है. प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि पहले प्रसाद काउंटर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक ही संचालित होते थे. रात्रि में दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु समय की कमी के कारण प्रसाद नहीं ले पाते थे. भक्तों की आस्था और सुविधा को देखते हुए अतिथि निवास के समीप यह नया काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा. इससे रात्रि में आने वाले भक्तों को भी आसानी से लड्डू प्रसाद उपलब्ध हो सकेगा.
About the Author
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें