नीमच शहर के फव्वारा चौक पर दो दिन पहले शराब के नशे में हंगामा करने वाले सिपाही दौलतराम को सस्पेंड कर दिया है। सिपाही ने सरेराह होटल वालों, लॉज के कर्मचारियों और ऑटो वालों के साथ बदतमीजी की थी।
.
हंगामे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने सिपाही की हरकतों का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर पोस्ट होने लगा। वीडियो में साफ दिख रहा था कि वर्दी की मर्यादा भूलकर सिपाही नशे में लोगों के साथ कैसा बर्ताव कर रहा था।
ट्रैफिक टीआई सोनू बड़गुर्जर ने बताया कि सिपाही की ड्यूटी दोपहर 12 बजे खत्म हो गई थी, लेकिन वह डेढ़ बजे शराब के नशे में लोगों से झगड़ा करता पाया गया।
पुलिसकर्मी का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह हंगामा करते दिखा था।
एसपी बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
SP अंकित जायसवाल ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्दी पहनने का मतलब यह नहीं है कि कोई भी गलत व्यवहार या अनुशासन तोड़ने के लिए आजाद है। ड्यूटी के समय हो या उसके बाद, हर पुलिसकर्मी को जनता के साथ अच्छा बर्ताव करना ही होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोगों के साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ बिना किसी पक्षपात के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।