नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस को एक और रविवार भारत-पाकिस्तान की महाजंग देखने को मिलने वाली है. जी हां, कल यानी 21 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल में वैभव सूर्यवंशी भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने को तैयार होंगे. ऐसे में हम आपके लिए इस मैच के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से लेकर अन्य जरूरी जानकारी लेकर आए हैं, जिससे आप एक्शन मिस न कर पाएं.
भारत का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीतकर पाकिस्तान से आगे टॉप पर रही. पाकिस्तान को ग्रुप चरण में एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी, जिसमें उसे 90 रन से शिकस्त मिली. फाइनल तक भारत का सफर ऑलराउंड प्रदर्शन पर आधारित रहा है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर एक मजबूत यूनिट बनाई. बल्लेबाजी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में युवा प्रतिभाओं का उदय हुआ है, जिसमें 17 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू शामिल हैं.
कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल.
वैभव सूर्यवंशी से सबको उम्मीदें
वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर तूफानी बैटिंग की सभी को उम्मीदें हैं. इस युवा प्रतिभा ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पहले मैच में 95 गेंद पर 171 रन बनाकर भारत को छह विकेट खोकर 433 रन के स्कोर तक पहुंचाया और जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 125 गेंद में नाबाद 209 रन बनाए और युवा वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए. यह जोड़ी पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एक और अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
IND U19 vs PAK U19 एशिया कप फाइनल कब शुरू होगा?
IND vs PAK एशिया कप फाइनल रविवार, 21 दिसंबर को दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा.
IND U19 vs PAK U19 एशिया कप फाइनल लाइव कहां देखें?
IND vs PAK एशिया कप फाइनल का टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 SD और HD, Sony Sports Ten 3 SD और HD (हिंदी), Sony Sports Ten 4 SD (तमिल और तेलुगु) पर होगा. आप इसे Sony LIV ऐप पर लाइवस्ट्रीम भी कर सकते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.
पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास और मोहम्मद हुजैफा.