बस में सवारियां भरने को लेकर चली गोलियां: 20 राउंड फायर किए, परमिट बस से अवैध बस में यात्रियों को ले जाना चाहते थे बदमाश – Morena News

बस में सवारियां भरने को लेकर चली गोलियां:  20 राउंड फायर किए, परमिट बस से अवैध बस में यात्रियों को ले जाना चाहते थे बदमाश – Morena News


मुरैना में बस स्टेंड के बाहर दिल्ली आगरा रोड पर जबरन परमिट बस से अवैध बस में सवारियां भरने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चली। घटना शनिवार सुबह की है। दरअसल अवैध डग्गा मार बस के संचालकों ने गोलियां चला कर दहशत फैलाई। करीब 20 मिनट में 20 राउंड फायर किए

.

बदमाशों ने बस की हैडलाइट तोड़ी

सवारी भरने को लेकर विवाद हुआ

बस स्टेंड मुरैना के बाहर ग्वालियर से दिल्ली जाने वाली बस क्रमांक Mpo6ZD 4777 जय भारत ट्रैवल्स की परमिट वाली बस है। यह बस ग्वालियर से आती है और 7:15 पर मुरैना बस स्टैंड पहुंचती है। यहां 15 मिनट रुकने के बाद 7:30 पर दिल्ली के लिए निकलती है। रोज की तरह शनिवार को भी बस मुरैना में खड़ी थी तभी बिन परमिट वाली बस के संचालकों ने बस में बैठी सवारियों को अपनी बस (क्रमांक UP80JT 9182) में जबरन बैठाने की कोशिश की। जब भारत बस के संचालकों ने इसका विरोध किया।

दो कारों से आए बदमाश फिर फायरिंग की विरोध करने पर बिना परमिट वाली बस के संचालक चले गए और फिर दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो MP07 CG 91290 और किया कार MP07 CL 2140 से भरकर युवक पहुंचे और उक्त दिल्ली जा रही बस के सामने दहशत फैलाने की नीयत से जम कर फायरिंग की। बस स्टैंड से फायरिंग देख वैध बस संचालकों की भीड़ दौड़कर आई तो फायरिंग करने वाले बदमाश भाग गए।

भागते समय बदमाश स्कॉर्पियो तो ले गए लेकिन किया गाड़ी छोड़कर भाग गए। बस संचालकों ने किया गाड़ी को सिविल लाइन थाने में जमा करा दी और पूरे मामले की शिकायत की। बदमाश जिस गाड़ी से आए उसका सीसीटीवी भी सामने आया है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

चम्बल पुल पर रोक बस स्टाफ की करी मारपीट

चम्बल पुल पर रोक बस स्टाफ की करी मारपीट

बीस मिनट में बीस राउंड फायर

सवारी भरने को लेकर हुए विवाद में बस स्टेंड इलाके में 20 मिनट विवाद में करीब बीस राउंड फायर हुए । सुबह सुबह हुई इस फायरिंग की हटाना से इलाके में दहशत फैल गई।

आरोपियों ने आग जाकर दूसरी बस भी रोकी

बस स्टेंड पर फायरिंग कर भागे बदमाशों ने फिर भारत ट्रैवल्स की करौली से ग्वालियर आ रही एक और यात्री बस क्रमांक MP06CJ 0777 को चम्बल पुल के बाद बाबा देवपुरी के पास रोक लिया। बदमाशों ने बस में लाइट तोड़ दी बस स्टाफ चालक के साथ मारपीट भी की। वीडियो बना रही सवारी का मोबाइल तोड़ दिया। बाद में बस को सिविल लाइन थाने लाया गया।

जनकपुर गांव रहने वाले आरोपी

सवारियों को लेकर विवाद के मामले में फायरिंग करने वाले आरोपी जनकपुर गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान भानू गुर्जर, जीतू गुर्जर और श्रीराम गुर्जर के रूप में हुई है। कुछ अज्ञात की पहचान बाकी है। बता दें जनकपुर गांव वही गांव हैं जहां हाल ही में ग्वालियर पुलिस के आरक्षक को गोली मारी थी। सीएसपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि कुछ बदमाशों फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है, सीसीटीवी देखे जा रहे हैं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।



Source link