मऊगंज में दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास: 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट का फैसला – Mauganj News

मऊगंज में दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास:  9 साल की बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट का फैसला – Mauganj News


मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। विशेष पॉक्सो एक्ट न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

.

यह घटना 26 जून 2025 को हुई थी। नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हड़ा निवासी आरोपी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने खेल रही बच्ची को रुपए का लालच देकर बहलाया। वह उसे एक सुनसान जगह की ओर ले गया।इसके बाद आरोपी बच्ची को एक स्कूल परिसर में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

रीवा कोर्ट ने सुनाया फैसला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की विवेचना मऊगंज एसडीओपी सची पाठक ने की थी। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ विशेष पॉक्सो एक्ट न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित सुनवाई की और आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।



Source link