मजदूर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: दमोह एसपी बोले- शराब के नशे में जमीन पर पटका था, मृतक काम करने मुरैना से आया था – Damoh News

मजदूर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:  दमोह एसपी बोले- शराब के नशे में जमीन पर पटका था, मृतक काम करने मुरैना से आया था – Damoh News



दमोह की बटियागढ़ पुलिस ने 12 दिनों से फरार हत्या के आरोपी को मुरैना जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक मजदूर को मामूली विवाद के बाद मार डाला था।

.

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने शनिवार को बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी को लोकेट कर पकड़ा गया है।

बेलखेड़ी के खेत में मिला था शव

मामला 7 दिसंबर को तब शुरू हुआ, जब बटियागढ़ के बेलखेड़ी गांव में एक युवक का शव बरामद मिला। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि गांव का रहने वाला कलू उर्फ अजय देवलिया 6 दिसंबर को मुरैना से एक मजदूर को काम दिलाने के बहाने अपने साथ लाया था। शव की पहचान माखन के रूप में हुई, जिसे अजय मुरैना की मजदूर मंडी से लेकर आया था।

शराब के नशे में विवाद और फिर हत्या

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 7 दिसंबर की रात आरोपी अजय और मजदूर माखन ने साथ बैठकर शराब पी थी। नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर माखन वहां से भागने लगा, तो अजय ने अपनी मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया। आरोपी ने माखन को पकड़कर सिर के बल जमीन पर पटक दिया, जिससे गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने जब्त की वारदात में इस्तेमाल बाइक

हत्या के बाद आरोपी शव को खेत के पास छोड़कर फरार हो गया और मुरैना में जाकर छिप गया। पुलिस ने आरोपी र वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक (MP 34 ZC 9966) भी जब्त कर ली है। आरोपी को अब न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।



Source link