मध्य प्रदेश में SIR के बाद 25 लाख नाम कटेंगे! 3 दिन बाद जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, सियासत गरमाई

मध्य प्रदेश में SIR के बाद 25 लाख नाम कटेंगे! 3 दिन बाद जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, सियासत गरमाई


Last Updated:

MP Voter List: मध्य प्रदेश में SIR के बाद वोटर लिस्ट से करीब 25 लाख नाम कट सकते हैं. 23 दिसंबर यानी तीन दिन बाद ड्राफ्ट लिस्ट जारी होगी. इससे पहले कांग्रेस-बीजेपी में सियासी जंग तेज हो गई है, जानिए क्या हैं वजहें और पूरा टाइमलाइन…

मध्य प्रदेश में कटेंगे लाखों वोटर्स के नाम (फाइल फोटो)

Bhopal News: एमपी में SIR के बाद अब वोटर लिस्ट को लेकर बड़ी हलचल मचने वाली है. चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार प्रदेश में करीब 25 लाख नाम वोटर लिस्ट से हट सकते हैं. वजह भी चौंकाने वाली है—कहीं फॉर्म अधूरे हैं, कहीं एक ही वोटर का नाम दो जगह दर्ज है, तो कहीं मतदाता की मौत के बाद भी नाम सूची में बना हुआ है. लाखों नाम कटने की आशंका के चलते अब यह मुद्दा सियासी रण में बदलता नजर आ रहा है.

पहले आंकड़े जान लें
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कुल 5.76 करोड़ फॉर्म जमा हुए, लेकिन 9 लाख फॉर्म में 2003 से जुड़ी जानकारी ही नहीं है. वहीं 8.5 लाख मतदाता ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है. इन सभी के बीच 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी. इसके बाद नोटिस, दावा-आपत्ति और अंतिम सूची की प्रक्रिया शुरू होगी.

कांग्रेस का आरोप- वोट चोरी से बनी थी बीजेपी की सरकारें
SIR के दौरान प्रदेश से काटे जाने वाले लाखों नाम पर सियासत तेज हो गई है. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि राहुल गांधी की बात सच साबित हुई. उन्होंने कहा था वोट चोरी हो रही है. एमपी में लाखों नाम काटे जा रहे हैं. यह स्पष्ट हो गया कि यह नाम फर्जी थे, हमें नाम काटने की पीड़ा नहीं है. हमें तो इस बात की पीड़ा के ये नाम जुड़े कैसे और यह अभी तक कैसे वोट डाल रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के संरक्षण में यह फर्जी मतदाता कैसे बने,और इन्होंने ऐसे किन-किन राज्यों में इतने लाखों पैमाने पर फर्जी मतदाता बनवाया. BLO पर सरकार फर्जी नाम जुड़वाने के लिए दबाव बना रही है. राजनीति के चलते BLO की हालातों की तस्वीर भी हम सबने देखी, सरकार गड़बड़ी कर रही है. लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश बीजेपी कर रही है.

बीजेपी का पलटवार- राहुल की झूठी कांग्रेस
वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि गजब की कांग्रेस है, अगला चुनाव आएगा तब तुम लड़ लेना. गजब है, झूठ बोलने की आदत.. एक तो राहुल गांधी ने पूरी कांग्रेस को झूठ बोलना सीखा दिया, जो मर गए उनके नाम कैसे जुड़े रखोगे, जो यहां रहते नहीं उनके नाम वोटर लिस्ट में कैसे रहेंगे, जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं उनके नाम वोटर लिस्ट में कैसे रहेंगे. निर्वाचन आयोग तुम्हारी सरकार का गुलाम था ना की हमारी सरकार का. निर्वाचन आयोग भारत के संविधान के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाने वाला स्वतंत्रता आयोग है, कांग्रेस को ना माया मिलेगा ना राम.

About the Author

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

एमपी में SIR के बाद 25 लाख नाम कटेंगे! 3 दिन बाद जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट



Source link