मुंडला गांव में शासकीय नहर पर अतिक्रमण से जल संकट: खिलचीपुर पुलिस ने FIR दर्ज की, प्रवाह बहाल करने की कार्रवाई शुरू – rajgarh (MP) News

मुंडला गांव में शासकीय नहर पर अतिक्रमण से जल संकट:  खिलचीपुर पुलिस ने FIR दर्ज की, प्रवाह बहाल करने की कार्रवाई शुरू – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र के मुंडला गांव से होकर गुजरने वाली शासकीय नहर पर किए गए अतिक्रमण ने पूरे गांव की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। हताईखेड़ा तालाब से जुड़ी इस नहर के अवरुद्ध होने से जहां मवेशियों के पीने के पानी का रास्ता बंद हो ग

.

जल संसाधन विभाग उपसंभाग राजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी ने थाना खिलचीपुर में दिए आवेदन में बताया कि नहर की जमीन पर मुंडला निवासी राधेश्याम पिता प्रभुलाल वर्मा ने अवैध रूप से कब्जा कर नाली खोद दी। इससे नहर का प्राकृतिक प्रवाह रुक गया और गांव में जल संकट की स्थिति बनने लगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि नहर से जुड़े रास्ते बंद होने के कारण खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। मवेशियों के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था न होने से परेशानी और बढ़ गई है,

पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर लिया, जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि शासकीय भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध कब्जा हटाकर नहर का प्रवाह बहाल किया जाएगा।

थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती का कहना है कि जल संसाधन विभाग उपसंभाग राजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी के आवेदन पर हमने मामला दर्ज किया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा



Source link