धार जिले के राजगढ़ नगर स्थित मार्केटिंग सोसायटी परिसर में शनिवार को श्री अम्बिका माताजी एवं आदेश्वरजी सांस्कृतिक व मनोरंजन मेले का शुभारंभ किया गया। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ, मेला समिति अध्यक्ष और पार्षदों के साथ फीता काटकर म
.
शुभारंभ के अवसर पर एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, मेला समिति अध्यक्ष अंगुरिबाई बलराम मकवाना और सीएमओ ज्योति सुनारिया मंचासीन रहे। नगर परिषद के पार्षदों और कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और परंपराओं की पहचान हैं। उन्होंने बताया कि मेले मनोरंजन के साथ-साथ आपसी प्रेम और सौहार्द का आदान-प्रदान करने का माध्यम होते हैं। परिवार सहित मेले में पहुंचने से विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारा मजबूत होता है।
विधायक ग्रेवाल ने आगे कहा कि नगर परिषद द्वारा आयोजित ऐसे मेले छोटे व्यापारियों को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनकी आजीविका को सहारा मिलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मेला सनातन धर्म का संदेश देता है, जहां सभी जाति-धर्म के लोग मिलकर उत्सव का आनंद लेते हैं और एकता का परिचय देते हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ और पार्षद प्रतिनिधि नीलेश सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मेले के शुभारंभ के बाद, विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नाव वाले झूले में बैठकर मेले के उत्साह में भागीदारी की।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र भंडारी ने किया। इस दौरान नगर परिषद के पार्षद, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।