वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से T20I

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से T20I


नई दिल्ली. दो नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार भारतीय महिला टीम मैदान पर एक्शन के लिए तैयार है. दरअसल, टीम इंडिया 21 दिसंबर यानी कल से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगी. पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मैच में स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबकी नजरें रहने वाली हैं, जो पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव के बाद पहली बार एक्शन में दिखेंगी. भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी. इस सीरीज की से टीम इंडिया की अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी.

भारतीय टीम रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऐसे युवा खिलाड़ियों की तलाश करेगी जो टीम को लंबे समय तक मजबूती दे सकें. टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे हैं, लेकिन ये सभी खिलाड़ी 30 साल के आसपास या उससे ऊपर जा रही हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट की नजरें युवा बल्लेबाज जी कमलिनी और उभरती बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा के प्रदर्शन पर रहेंगी.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर
17 साल की कमलिनी ने तमिलनाडु के लिए बीसीसीआई अंडर-23 टी20 ट्रॉफी, इस साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप और फिर महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपनी समझदारी दिखाई है. वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा. राधा यादव की गैरमौजूदगी में 19 साल की वैष्णवी को साथी बाएं हाथ की स्पिनर एन श्री चरणी के साथ बॉलिंग करने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर दोनों बाएं हाथ की स्पिनर इस सीरीज में अच्छा खेलती हैं तो यह टीम के भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

स्मृति मंधाना पर भी रहेगा फोकस
सबकी नजरें स्मृति मंधाना पर भी रहेंगी. हाल ही में उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. देखना होगा कि शादी टूटने के बाद वह बैटिंग में कैसा खेल दिखाती हैं. इस बाएं हाथ की ओपनर ने साफ कर दिया है कि उनके लिए क्रिकेट सबसे ऊपर है और यह दौरा उनके लिए नॉर्मल लाइफ में लौटने का अच्छा मौका हो सकता है. कप्तान हरमनप्रीत कौर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद ब्रेक के बाद टी20 फॉर्मेट में अपनी लय वापस लाने की कोशिश करेंगी. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली शेफाली वर्मा इस सीरीज में लगातार अच्छा खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी.

श्रीलंका की टीम भी कप्तान चमारी अटापट्टू की अगुआई में अपने युवा खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान देगी. टीम को दोनों हाथों से बॉलिंग करने वाली 17 साल की शशिनि गिम्हानी, 23 साल की तेज गेंदबाज काव्या कविंदी और 19 साल की रश्मिका सेव्वांदी से काफी उम्मीदें हैं. इन खिलाड़ियों को भविष्य के सितारे माना जा रहा है.

सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका रानावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंदी, मल्की मदारा.



Source link