शुभमन गिल की टी20 में दुर्दशा, अजीत अगर ने बताया क्यों टीम से किया है बाहर

शुभमन गिल की टी20 में दुर्दशा, अजीत अगर ने बताया क्यों टीम से किया है बाहर


Last Updated:

Ajit Agarkar on Shubman Gill: बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान किया. इस टीम में शुभमन गिल को शामिल नहीं किया गया है. शुभमन को टीम से बाहर रखने को लेकर अजीत अगरकर ने कहा कि वह फिलहाल रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं.

शुभमन गिल को टी20 टीम में जगह

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि हाल के मैचों में शुभमन गिल के रन न बना पाने और टीम संयोजन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया. भारतीय टी20 टीम के हाल ही में उपकप्तान बने गिल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने इस सीरीज में चार, शून्य और 28 रन बनाए, जबकि चोट के कारण पांचवां मैच नहीं खेल सके. अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें पता है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय शायद उनके बल्ले से उतने रन नहीं आ रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह पिछले वर्ल्ड कप से भी बाहर रह गए थे क्योंकि हमने अलग संयोजन के साथ खेलने का फैसला किया था. टीम चुनते समय संयोजन का ध्यान रखना पड़ता है. जब आप 15 खिलाड़ियों की टीम चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर रहना पड़ता है और इस बार गिल को बाहर होना पड़ा.’ अगरकर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में एक एक्स्ट्रा विकेटकीपर रखना चाहता था, इसलिए एक बल्लेबाज की जगह देनी पड़ी.

ईशान किशन को मिली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को प्राथमिकता दी गई, जबकि जितेश शर्मा को आमतौर पर निचले क्रम में तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया गया. भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम संयोजन देख रहे हैं और हमें ऐसे विकेटकीपर की जरूरत महसूस हुई जो ऊपर बल्लेबाजी कर सके. जितेश ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन हमें संयोजन और टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर की जरूरत को ध्यान में रखना पड़ा.’

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गिल को टीम से बाहर रखने के पीछे संयोजन को ही वजह बताया. सूर्यकुमार ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप (2024) के बाद जब हम श्रीलंका गए थे तब हमने कुछ मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए थे और गिल उस टीम का हिस्सा थे. हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर और नीचे रिंकू या वाशी (वॉशिंगटन सुंदर) को रखना चाहते थे, इसलिए ऊपर एक एक्स्ट्रा विकेटकीपर रखना पड़ा. गिल की फॉर्म पर कोई सवाल नहीं है.’ सूर्यकुमार ने अपने लंबे खराब दौर को लेकर ज्यादा चिंता नहीं जताई और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी दोबारा हासिल करने का भरोसा जताया.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी जताया गया भरोसा

इस साल टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. उनका औसत करीब 15 के आसपास रहा है. अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी फॉर्म चर्चा में है, जहां भारत सात फरवरी से अपने खिताब की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मुझे क्या करना है और मैं वही करूंगा. आप जरूर सूर्यकुमार बल्लेबाज को देखेंगे. यह खराब दौर थोड़ा लंबा चला है, लेकिन पहले भी कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं.’ इस 35 साल के खिलाड़ी ने माना कि घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना चुनौती होगी लेकिन उन्हें ऐसी चुनौती पसंद है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘घरेलू दर्शकों के सामने खेलना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है. टीम संतुलित दिख रही है और हमने सही खिलाड़ियों का चयन किया है. टीम को देखकर हमारे पास पहले से ही 2-3 संयोजन तैयार हैं.’

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल की टी20 में दुर्दशा, अजीत अगर ने बताया क्यों टीम से किया है बाहर



Source link