सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास: BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी बने, वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी को हराया

सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास:  BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी बने, वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी को हराया


  • Hindi News
  • Sports
  • Badminton, BWF World Tour Finals, Satwik Chirag, Indian Sports, Badminton News, Hindi Sports News

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। शुक्रवार को उन्होंने लीग मैच में मलेशिया की मौजूदा वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ सात्विक और चिराग सीजन के आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गई।

हांगझू के ओलिंपिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम में खेले गए इस मुकाबले में सात्विक-चिराग को पहला गेम गंवाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने वापसी की और 70 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-18, 21-15 से जीत दर्ज की। मलेशियाई जोड़ी पेरिस ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता है।

पहला सेट हारने के बाद वापसी की और 2-1 से मैच जीता।

पहला सेट हारने के बाद वापसी की और 2-1 से मैच जीता।

अब तक सिर्फ सिंधु ने खिताब जीता अब तक साल के अंत में होने वाले BWF फाइनल्स में भारत की मौजूदगी सीमित रही है। पीवी सिंधु इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2018 में यह खिताब जीता था। साइना नेहवाल 2011 में फाइनल तक पहुंची थीं, जबकि डबल्स में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू 2009 में फाइनल खेले थे।

सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी भिड़ेंगे अब शनिवार को सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना चीनी जोड़ी लियांग वेइ केंग और वांग चांग से होगा, जो ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता हैं। ग्रुप मैच में भी भारतीय जोड़ी ने इन्हें हराया था।

दुनिया के टॉप 8 खिलाड़ी-जोड़ियां हिस्सा लेती हैं BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन का साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है। यह हर साल के अंत में खेला जाता है और इसमें पूरे साल BWF वर्ल्ड टूर के अलग-अलग टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही जगह बना पाते हैं। हर कैटेगरी मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में दुनिया के टॉप 8 खिलाड़ी या जोड़ियां इसमें हिस्सा लेती हैं। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाते हैं। इसे बैडमिंटन का सीजन फिनाले माना जाता है।

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज:गिल-सैमसन की जगह लगभग पक्की

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज किया जाएगा। इसके लिए BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जहां चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड की घोषणा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link