मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि मजबूत अर्थ नीति केवल आंकड़ों की बात नहीं होती, बल्कि आम आदमी की नौकरी, आय और जीवन स्तर से सीधा जुड़ाव रखती है। निवेश बढ़ेगा तो उद्योग लगेंगे, उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और यही विकास का असली
.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि निवेश का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। उद्योगों के साथ रोजगार, स्वरोजगार और छोटे व्यापारियों के अवसर बढ़ें। सरकार निवेशकों की जरूरत के अनुसार सहयोग कर रही है, ताकि प्रदेश के युवाओं को बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने ही राज्य में बेहतर भविष्य मिले।
रोजगार, व्यापार और शहरों की बदलेगी तस्वीर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में लागू की गई 18 नई औद्योगिक नीतियां केवल उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि हर परिवार के जीवन से जुड़ी हैं। नए कारखाने लगेंगे तो स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी, छोटे दुकानदारों और सेवा क्षेत्र को काम मिलेगा और शहरों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। टेक्सटाइल पार्क, आईटी हब और एमएसएमई इकाइयों से गांव से शहर तक रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
‘मेक इन इंडिया’ से आम आदमी को फायदा मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब ‘मेक इन इंडिया’ से आगे बढ़कर ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ की ओर जा रहा है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। प्रदेश में बने उत्पाद जब देश और दुनिया में जाएंगे तो किसानों, मजदूरों, कारीगरों और युवाओं की आमदनी बढ़ेगी। मध्यप्रदेश के कपड़ा उद्योग, कृषि उत्पाद, ऑटोमोबाइल और फार्मा सेक्टर से लाखों परिवारों की आजीविका जुड़ी है।
पर्यटन, मेट्रो और कनेक्टिविटी से रोजमर्रा की जिंदगी आसान मुख्यमंत्री ने बताया कि रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आने से होटल, टैक्सी, गाइड, छोटे व्यवसाय और स्थानीय कलाकारों को फायदा हो रहा है। भोपाल और इंदौर में मेट्रो सेवा से आम लोगों का सफर आसान होगा। बेहतर सड़क, हवाई सेवा और लॉजिस्टिक व्यवस्था से व्यापार भी तेज होगा और समय की बचत होगी।
किसान से लेकर युवा तक विकास की कड़ी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि के साथ उद्योग को जोड़कर आगे बढ़ रहा है। किसान की उपज को बाजार और उद्योग से जोड़ने से उसकी आय बढ़ेगी। ऊर्जा, टेक्सटाइल, ऑटो और आईटी सेक्टर में हो रहा निवेश प्रदेश को आत्मनिर्भर बना रहा है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार की नीतियों का मकसद सिर्फ निवेश आकर्षित करना नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश आज रोजगार, विकास और भरोसे का नया केंद्र बनकर उभर रहा है।