Last Updated:
Team India Announced T20 World Cup Squad 5 big things: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि क्यों शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया गया है. उन्होंने जितेश शर्मा के बारे में भी बताया जिनकी जगह पर ईशान किशन को मौका मिला है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने भी कई मुद्दों पर बात की.
नई दिल्ली. बीसीसीआई के मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम के ऐलान के साथ उन्होंने नए उप कप्तान को लेकर भी घोषणा की. टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. वहीं उप कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है.भारतीय स्क्वॉड में 2023 के बाद ईशान किशन की वापसी हुई है. वहीं मैच फिनिशर रिंकू सिंह भी टीम में लौटे हैं जबकि शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है. यशस्वी जायसवाल को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर इग्नोर कर दिया है. अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फेंस में गिल और जितेश को नहीं चुनने को लेकर बात की है. आइए जानते हैं.
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को विश्व कप टीम में शामिल नहीं करने को लेकर कहा, ‘शुभमन वाइस-कैप्टन थे, वह टीम में नहीं हैं. जब टी20 मैच क्लैश होते थे, तो अक्षर वाइस-कैप्टन थे. कंटिन्यूटी की बात करें तो, आप कॉम्बिनेशन देख रहे हैं. अगर आपका कीपर टॉप पर बैटिंग करने वाला है, तो आपको ऐसा कीपर चाहिए जो वहां खेल सके. जितेश वहां थे, शुभमन एक क्वालिटी प्लेयर हैं और उनका टीम से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी चीज से ज्यादा कॉम्बिनेशन जरूरी हैं. टॉप पर दो कीपर रिंकू आते हैं जो लोअर मिडिल ऑर्डर का ऑप्शन देते हैं.’