69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सागर में तीन दिनों तक चले मुकाबलों में खेल प्रेमियों को रोमांचक खेल देखने को मिला। प्रतियोगिता के दौरान अब तक कुल 156 मैच खेले जा चुके हैं। शुक्रवार को सिटी स्टेडियम, खेल परिसर और मकरोनिया स्थित पी
.
शानदार प्रदर्शन के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे। देश के 37 राज्यों एवं विभिन्न शैक्षणिक बोर्डों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बालक वर्ग में महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु और राजस्थान की टीमों ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं बालिका वर्ग में महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और सीआईएससी की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। बालक वर्ग में हरियाणा-महाराष्ट्र और तमिलनाडु-राजस्थान के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि बालिका वर्ग में महाराष्ट्र-राजस्थान तथा तमिलनाडु-सीआईएससी के बीच भिड़ंत होगी।