नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में 2 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हुई है. आखिरी बार ईशान टीम इंडिया के लिए 28 नवंबर 2023 में खेलने उतरे थे. उसके बाद ईशान को खराब अनुशासन के कारण भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. ईशान को टीम से बाहर ही नहीं किया गया था, बल्कि उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया. टीम से बाहर होने के बाद ईशान ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते रहे.
झारखंड के लिए अलग-अलग घरेलू प्रतियोगिताओं में रनों की बारिश करने का फल ईशान को मिला और 753 दिन बाद चयनकर्ताओं ने एक बार फिर टीम इंडिया में उन्हें वापस लाने का फैसला किया. ईशान ने हाल ही में झारखंड को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताकी अली ट्रॉफी में चैंपियन बनाया. हरियाणा के खिलाफ फाइनल मैच में तो उन्होंने धुआंधार अंदाज में शतक ठोक कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी.
टीम इंडिया में कैसे सिलेक्ट हुए ईशान किशन
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ईशान किशन ने कोई ऐसा मौका नहीं गंवाया, जिससे उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती थी. सबसे पहले ईशान किशन ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2024 में झारखंड के लिए पहले ही मैच में शतक ठोक कर सनसनी मचाई. इसके बाद 2024 में ईशान ने रणजी ट्रॉफी में दमदार खेल का प्रदर्शन किया.दलीप ट्रॉफी में मौका मिला तो उन्होंने इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ 111 रनों की दमदार खेली.
ईशान इतने पर नहीं रुके और उन्होंने काउंटी में खेलने का फैसला किया. इसके बाद हाल ही में ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो तबाही ही मचा दी. इस टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए 10 मैचों में 197.32 की स्ट्राइक रेट से 517 कूट दिए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा. ईशान किशन के इस धमाकेदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में फिर से मौका मिला है.
ईशान को क्यों मिली है टीम इंडिया में जगह
ईशान किशन को टीम इंडिया में बैक अप विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है. संजू सैमसन पहले विकेटकीपर की भूमिका रहेंगे. संजू अब अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे, क्योंकि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में खेलने वाले जितेश को स्क्वाड से बाहर किया गया है. यही वजह है कि ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिली है.
क्या है भारतीय टीम का टी20 स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.